दिनांक 13 सितम्बर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1111
उपायुक्त के निदेशानुसार दुमका सदर प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण, कोरोना जॉच, कालाजार छिड़काव आदि के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त संस्थागत प्रसव, एएनसी, पंचायतों में उपलब्ध ममता वाहन आदि के बारे में जानकारी दिया गया। डॉ मो0 जाबेद द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ लाभुकों का बैंक खाता उपलब्ध नहीं रहने के कारण संस्थागत प्रसव के रूप में प्रति 1000.00 (एक हजार)रूपया की राशि नहीं दिया गया है। ऐसे सभी लाभुकों की सूची तीन दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि पंचायत सचिव या एसएचजी के माध्यम से इन लाभुकों का बैंक खाता खुलवाकर राशि का भुगतान कराया जा सके। बैठक में उपस्थित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सभी प्रकार के टीके दिया जा रहा है और अत्यधिक कुपोषित बच्चों को एमटीसी सेन्टर दुमका में भेजा जा रहा है।
बैठक में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका, बीपीएम जेएसएलपीएस दुमका सदर भी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment