Monday 27 September 2021

दुमका 27 सितम्बर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1163

 दुमका 27 सितम्बर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1163


उपायुक्त ने कि मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक...


लंबित योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने का दिया निर्देश...

=============================================

समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास,भीमराव अंबेडकर आवास योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना संबंधित बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त ने कहा कि सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराएं। 

समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाएं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि निरंतर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र में समय- समय पर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित किए जाएं साथ ही संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। 


बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करने के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड में सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा बिंदुवार प्रधानमंत्री आवास योजना फेस-1(2016-19), प्रधानमंत्री आवास योजना फेस-2(2019-20), आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, इंदिरा आवास योजना (2011-16),दीदी बाड़ी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान सहित अन्य कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीएम आवास, इंदिरा आवास एवं आंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया। 

प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के लिए देय किस्त की राशि का भुगतान समय पर करने व आवास की लगातार मॉनिटरिग करने, लाभुक से लगातार समन्वय बनाकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। 


इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि जिले में कोरोना टीका की पहली डोज लेने वाले लाभुकों की संख्या काफी अच्छी है। उसमें लगातार वृद्धि भी हो रही है, लेकिन दूसरी डोज लेने वाले लाभुकों की संख्या में गति लाने की आवश्यकता है।दूसरी डोज लेने वाले लाभुकों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी बीडीओ को लाभुकों को दूसरी डोज लेने की तिथि के एक दिन पूर्व फोन कर समय एवं स्थान की जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने के लिए सप्ताह में 2 दिन विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर लोगों का वैक्सीनेशन करवाएं। सैंपल कलेक्शन में प्रोग्रेस दिखाएं। 


दीदी बाड़ी योजना, पशुधन योजना अंतर्गत योजनाओं को अधिक से अधिक ससमय स्वीकृत करें।जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों को दीदी बाड़ी योजना के छूटे हुए लाभुकों को सब्जियों का बीज उपलब्ध कराने और दीदी बाड़ी योजना में भी चयनित लाभुकों के बीच बीज वितरण का निर्देश दिया गया। 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सभी पूर्ण शौचालय का यूसी दे।

बैठक में बीडीओ को 15वें वित्त से पूर्ण योजनाओं की राशि पूर्ण रूपेन व्यय करने और शुरू नहीं हुए योजनाओं को अभियान बनाकर शुरू करने का निर्देश दिया गया। 


बैठक में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्वाचन से संबंधित लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द डिस्पोज करें। 

इसके अतिरिक्त घर-घर सत्यापन रिपोर्ट, गरूड़ा एप इस्तेमाल, मृत वोटरों की पहचान, इपिक डाऊनलोड, खराब एवं न्यून स्तर के मतदाता पहचाना पत्र सुधार करने, बीएलओ एवं सुपर वाइजर की मॉनिटरिग समेत अन्य विषयों पर कई आवश्यक निर्देश दिए। 


बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीडीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment