दिनांक- 15 सितंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1124
लक्ष्य के अनुरूप मनरेगा, आवास योजनाओं का काम पूरा करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । यह निर्देश उप विकास आयुक्त ने बुधवार को मनरेगा, आवास की समीक्षा बैठक कर संबंधित को दिया निर्देश। बैठक में उप विकास आयुक्त ने पीएम आवास, मनरेगा व अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के साथ साथ सभी प्रखंडों को ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चयनित कर प्रति ग्राम पांच से छह योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करने व गति देकर पूर्ण करने साथ ही मानव दिवस को बढ़ाने का निर्देश दिया। अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने तथा सभी अभिसरण योजनाओं का लक्ष्य व प्राप्ति की समीक्षा कर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
सभी प्रखंड पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर योजना की समीक्षा करने का निर्देश दिया । विशेष रूप से बिरसा हरित ग्राम योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई राज्य द्वारा निर्धारित कार्यो का अनुश्रवन करने का निदेश सभी प्रंखड पदाधिकारी को दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। डीडीसी ने सभी प्रखंडों के प्रखंड पदाधिकारी को सप्ताह में एक बार प्रखंड भ्रमण कर योजना के अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके अलावा मनरेगा के तहत संचालित बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, सुकर शेड, कैटल शेड, रेन वाटर हार्वेस्टिग, शौचालय, पोल्ट्री फॉर्म, कम्पोस्ट पिट, फॉर्म पांड व अन्य योजनाओं में भी तेजी लाने का जरूरी दिशा निर्देश दिया।
###
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment