Sunday 5 September 2021

दिनांक- 05 सिंतबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1082

 दिनांक- 05 सिंतबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1082


शिक्षक दिवस पर जिले के पांच शिक्षकों को उपायुक्त ने किया सम्मानित। 

----------------------------------------

शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दुमका की ओर से दुमका समाहरणालय के सभाकक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि उपायुक्त दुमका एवं अन्य अतिथियों और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा ही नहीं आधुनिक राष्ट्र के निर्माण में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का बड़ा योगदान रहा है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और एक आदर्श शिक्षक बनकर समाज में अपना स्थान बनाना चाहिए। 

समारोह में उपायुक्त दुमका ने जिले के पांच चयनित आदर्श शिक्षक शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में सम्मानित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त दुमका ने कहा कि समाज के बदलाव और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बड़ा योगदान है, जिसके लिए शिक्षक दिवस ही नहीं हर दिन उनका सम्मान होना चाहिए। हम ऐसे अवसर पर उनके योगदान को तो याद करते ही हैं, उन्हें सम्मान देकर उनके प्रति कृतज्ञ भी होते हैं। सम्मान के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे अपने व्यक्तित्व से समाज में कैसा आदर्श गढ़ते हैं कि उन्हें याद रखा जाय। क्योंकि सभी शिक्षक हमें याद नहीं रहते। कुछ ही शिक्षक ऐसे होते हैं जो अपने योगदान के लिए समाज में सदैव याद किए जाते हैं।

 जिले के शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित उक्त शिक्षक सम्मान समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी मसूरी टुडू ने अपने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम के उद्देश्य और शिक्षकों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि समाज में शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है। हमारे विभाग में शिक्षक सम्मान की परंपरा रही है। समाज में शिक्षकों के योगदान के लिए प्रतिवर्ष शिक्षा विभाग की ओर से आदर्श शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन कर उनको सम्मानित किया जाता रहा है। उसी कड़ी में इस वर्ष भी जिला स्तर पर विभिन्न प्रखण्डों के विभिन्न विद्यालयों से पांच शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन एक समिति द्वारा किया गया है। जिनको आज सम्मानित करते हुए शिक्षा विभाग उनके प्रति कृतज्ञ है। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका द्वारा जिन शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया उनमें कौशल कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय मसलिया, प्रमोद कुमार मंडल प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी, अमरेंद्र कुमार साह, आदर्श मध्य विद्यालय जामा, पूनम भगत, आदर्श मध्य विद्यालय गांधीनगर दुमका एवं असीम कुमार दे मध्य विद्यालय खुटहन रामगढ़ प्रमुख हैं। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रानेश्वर राजीव रंजन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संबंधित विभाग के कर्मी भोला भारती और विनोद कुमार सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका सहित शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment