Wednesday 15 September 2021

दिनांक- 15 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1123

 दिनांक- 15 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1123


आगामी 19 सितंबर को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन जिले में किया जाना है।  इसी के निमित्त जेपीएससी परीक्षा 2021 के सफल संचालन एवं परीक्षा केंद्रो पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कदाचार मुक्त में परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराएंगे। 


सभी केंद्राधीक्षकों को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को मार्गदर्शिका का अच्छे से अध्ययन  करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न कराया जाएगा। उक्त परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण उचित तरीके से किया जाए। 


उपायुक्त ने सभी केंद्र अध्यक्षों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर खिड़की, शौचालय व केंद्र की बाउंड्री की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कंट्रोल रूम के मजिस्ट्रेट को प्रत्येक केंद्र से समन्वय बनाते हुए स्थिति का जायजा लेने हेतु निर्देश दिया गया।


उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा मोबाइल फोन, टैबलेट, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि डिजिटल उपकरण ले जाना पूर्णतः निषेध रहेगा। निरीक्षण के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई भी डिजिटल उपकरण पाया गया तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर मुआयना करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जा सके। 

बैठक में जिला स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, सभी केंद्र के अध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment