दुमका 27 सितम्बर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1166
क्रांतिवीरों की जब भी बात होती है उस श्रेणी में भगत सिंह का नाम सबसे ऊपर होता है। गुलाम देश की आजादी के लिए अपनी जवानी तथा संपूर्ण जीवन भगत सिंह ने देश के नाम लिख दिया। ऐसा एक वीर पुरुष जन्म लेकर धरती को कृतार्थ करता है।
आज उनकी जयंती के अवसर पर दुमका जिले के बच्चों ने स्पीच के माध्यम से भगत सिंह के बलिदानों को याद किया। चुनिंदा प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर 2021 को महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दिन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उनकी इस प्रतिभा को जिला जनसंपर्क विभाग दुमका के ऑफिसियल फेसबुक पेज(Dumka Administration) एवं ट्विटर(@dazzlingdumka) पर पोस्ट किया जाएगा।
आजादी के 75वें वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किये जाएंगे। आप सभी जिला वासियों से अनुरोध है कि इस तरह के कार्यक्रम में प्रतिभागी बनकर आजादी के 75वें वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। 2 अक्टूबर को भी पेंटिंग, स्पीच, ड्राइंग, फैन्सी ड्रेस जैसे प्रतियोगिता का भी ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment