Friday 3 September 2021

दिनांक- 3 सिंतबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1075

 दिनांक- 3 सिंतबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1075


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जेपीएससी प्रतियोगी परीक्षा संबंधी बैठक सभी केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित की गयी।ज्ञात हो कि 19 सितंबर को जेपीएससी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होनी है।इसके लिए जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। 


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा के आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण चेकलिस्ट तैयार कर लें।आयोजन से संबंधित गाइडलाइन का अक्षरस: पालन हो इसे सुनिश्चित करेंगे।जो भी दायित्व मिले उसका निर्वहन पूरी तत्परता से करें।उन्होंने कहा कि सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की संशय आपके मन में नहीं रहे।बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के लिए आपका चयन किया गया है,इसे समझते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें।सभी के सहयोग से निष्पक्ष रूप से परीक्षा का सफल आयोजन कराने में हम सफल होंगे।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।परीक्षार्थियों को निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप बैठने की व्यवस्था की जायेगी। 


इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 


####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment