Monday 13 September 2021

दिनांक 12 सितम्बर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1108

 दिनांक 12 सितम्बर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1108


जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक...


उपायुक्त  के निदेशानुसार  प्रखण्ड सभागार दुमका  में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, की अधक्षता में सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में धोती साड़ी योजना के शुभारंभ पर चर्चा किया गया। सभी डीलरों को लाभुकों की सूची बनाने का निदेश दिया गया। आधार सीडिंग का कार्य तथा मृत, शादीशुदा महीला और डबल नाम बाले कार्डधारियों की सूची 19 सितम्बर 2021 तक जमा करने का निदेश दिया गया। जुलाई से सितम्बर 2021 तक का चीनी का एनईएफटी एक सप्ताह में करने और पहाड़िया लाभुकों को ससमय खाद्यान्न चीनी और किरासन तेल देने का निदेश भी दिया गया। 

बैठक में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका द्वारा डीजी एप्प के बारे में सभी डीलरों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही सभी डीलरों को मोबाईल एप्प से कम से कम तीन बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर पढ़ाई कराने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त वन नेशन वन कार्ड के नाम पर अवैद्य बसूली के बारे में सभी डीलरों को सचेत किया गया तथा ऐसी कोई सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब प्रखण्ड कार्यालय को सूचित करने का निदेश दिया गया। 

बैठक में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका तथा कई सी0आर0पी0, बी0आर0पी0 भी उपस्थित थे।  


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment