दिनांक 08 सितम्बर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1094
उपायुक्त के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नव पदस्थापित पंचायत सचिव, जनसेवक, सभी रोजगार सेवक, सभी पंचायत स्वंयसेवक और पंचायतों के मुखिया के साथ एक बैठक किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नव पदस्थापित पंचायत सचिव और जनसेवक के साथ सभी लोगों का परिचय कराया गया। इसके उपरान्त 15वें वित आयोग के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करने के लिए सभी पंचायत सचिव और जनसेवक को अपने-अपने पंचायत के मुखिया जी से समन्वयन स्थापित करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना और इन्दिरा आवास योजना के तहत लंबित आवासों को 30 सितम्बर 2021 तक पूरा कराने का निदेश दिया। साथ ही संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण 2022 के तहत बीएलओ सुपरवाईजर के रूप में सही तरीके से काम करने के लिए सभी पंचायत सचिव और जनसेवक को निदेश दिया गया।
बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सभी कनीय अभियंता, प्रभारी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, सोशल मोबलाईजर आदि उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment