Monday 27 September 2021

दिनांक- 27 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1164

 दिनांक- 27 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1164


पुस्तकालय विकास समिति, झारखंड के सभापति डॉ इरफ़ान अंसारी की अध्यक्षता में 'पुस्तकालय विकास समिति' की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने विगत तीन वित्तीय वर्षों में पुस्तकालय विकास एवं उससे संबंधित चलाए जा रहे योजनाओं का आय व्यय एवं कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चे लाइब्रेरी में जाकर पठन-पाठन करें, उस दिशा में दुमका जिला में भ्रमण करते हुए लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य अंतर्गत सभी जिलों में पुस्तकालय संचालित करने से संबंधित कार्यों की मुहिम लगातार जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि दुमका जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में लाइब्रेरी खोलने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि राज्य के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने सभी विधायकों से आग्रह किया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में पुस्तकालय के निर्माण से संबंधित कार्य अवश्य करें। 

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment