Tuesday 28 September 2021

दिनांक- 28 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1167

 दिनांक- 28 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1167


सदर प्रखण्ड, दुमका अन्तर्गत पारशिमला पंचायत के ग्राम- नीमपहाड़ी में माननीय विधायक श्री बंसत सोरेन, दुमका विधान सभा क्षेत्र दुमका के द्वारा सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।


माननीय विधायक श्री बंसत सोरेन के द्वारा पारसिमला पंचायत, दरबारपुर पंचायत और रानीबहाल पंचायत के लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिना वस्त्र के रह रहे लोगों के दर्द को समझते हुए इस योजना को फिर से शुरू किया है।हर गरीब के तन पर वस्त्र रहे तथा वे भूखे नहीं रहें इसी संकल्प के साथ आपकी सरकार कार्य कर रही है। हमारी सरकार समाज के अंतिम योग्य लाभुकों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने के लिए विभिन्न कार्य कर रही है।


विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि आपकी समस्याओं को सरकार बहुत जल्द दूर करेगी।सरकार नई कार्य योजना के साथ निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। धोती-साड़ी-लुंगी योजना सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है।समाज के सभी वर्गों के जरूरतों को देखते हुए योजनाओं का धरातल पर उतारने का कार्य सरकार कर रही है। जिस प्रकार धोती-साड़ी योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है उसी प्रकार इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि जन जन तक पहुंचाई जाएगी।


कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान योजना, मुख्यमंत्री राज्य बृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त पेंशन योजना के तहत तीनों पंचायतों के लाभुकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। अंचल कार्यालय दुमका अन्तर्गत प्रधानों को प्रधानी पट्टा दिया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सखी मेट कीट, अनुसूचित जनजाति मजदूरों को जॉबकार्ड और वीर पोटो हो खेल मैदान का स्वीकृति पत्र दिया गया। आवास योजना अन्तर्गत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर योजना के तहत दो आदिम जनजाति के लाभुकों को आवास प्लस योजना के तहत तीनों पंचायत के पांच लाभुकों को पूर्ण आवास का चाभी दिया गया। बाल विकास परियोजना अन्तर्गत पांच लाभुकों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र, तीन किशोरी को स्वच्छता कीट, दो दिव्यांगों को व्हील चेयर दिया गया, साथ में महिला लाभुकों को गोद भराई और नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया गया। इसके अतिरिक्त जेएसएलपीएस के स्वंय सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश फण्ड के तहत एक करोड़ छत्तीस लाख और कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत अड़सठ लाख का चेक दिया गया। वन विभाग के तहत तीन लाभुको को लाह उत्पादन से संबंधित गटर मशीन भी दिया गया। _इसके -अतिरिक्त 15 वें वित्त आयोग योजना के तहत पारशिमला पंचायत के जगुडीह गाँव और दारबारपुर पंचायत के दामरी गाँव में पुलिया का उदघाटन और पारशिमला गाँव में पीसीसी पथ का शिलान्यास ऑनलाईन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में उपस्थित लाभुकों और ग्रामीण जनता को माननीय विधायक श्री बंसत सोरेन जी के द्वारा संबोधित करते हुए सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा अन्य कई सरकारी योजनाओं पर विस्तार से बताया।_

इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा अतिथियों का स्वागत संबोधन में सदर प्रखण्ड में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी दिया गया। 


कार्यक्रम में उपायुक्त दुमका, जिला वन पदाधिकारी, उपाध्यक्ष जिला परिषद, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सदर सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment