दिनांक- 09 सितंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1098
उपायुक्त ने गुरुवार को दुमका शहर अंतर्गत बक्शिबांध में डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने हेतु संबंधित को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने डंपिंग यार्ड क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने नगर परिषद अधिकारी को निर्देश दिया कि इस यार्ड के कूड़े को शहर से निकलने एवं व्यकल्पिक स्थान का चयन करने हेतु कार्ययोजना बनाएं। तब तक लोगों को परेशानी न हो इसके लिए भी उचित व्यवस्था करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से पूरे नगर क्षेत्र में साफ सफाई की स्थिति का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए। साथ ही सफाई कार्य के लिए लगे वाहन समय पर वार्ड पहुंचने की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कूड़े का निष्पादन सुरक्षित तरीके से किया जाए। आने वाले समय में कूड़े के लिए वेस्ट डिस्पोजल प्लांट का निर्माण किया जा सके। ताकि व्यज्ञानिक एवं पर्यावरण के अनुकूल ये सारी चीजे हो सके। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बक्शीबांध स्थित नाले की स्थिति का भी जायजा लिया। नाले के साफ सफाई से संबंधित उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा श्वेता झा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
###
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment