Monday 13 September 2021

दिनांक- 11 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1106

 दिनांक- 11 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1106


दुमका जिले में महिला किसान...जिसका नाम तक नहीं सुना था, आज जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित जोहार परियोजना से  ‘लेमन ग्रास’ की खेती कर हजारों कमा रहीं हैं |


झारखंड  राज्य की उपराजधानी दुमका जिले में झारखंड राज्य आजीविका संवर्द्धन संस्थान (jslps) द्वारा संचालित जोहार परियोजना अंतर्गत जिले के चार प्रखंड दुमका शिकारीपाड़ा, मसलिया,सदर  और रामगढ़ प्रखंड  की ग्रामीण महिलाएँ आज लेमन ग्रास की खेती के जरिए आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रही है।

जोहार परियोजना अंतर्गत के सखी मंडल की महिलाओं को औषधीय पौधों की खेती के लिए उत्पादक समूह बना कर इससे  जोड़ा गया है, जिसमें लेमन ग्रास की खेती  भी प्रमुख है। दुमका के 4 प्रखंडों में अब तक 1200 सखी मंडल की दीदी लेमन ग्रास गतिविधि से जुड़ चुकी है एवं  लेमन ग्रास की खेती के जरिए अच्छी आमदनी हो रही है। महिलाओं द्वारा ही निर्मित संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (SPMPCL) द्वारा इसके व्यपार की गतिविधियों में मदद की जा रही है। 

मसलिया प्रखंड के झिलुआ आजीविका उत्पादक समूह की सुमित्रा दत्ता ने अपने  20 डिसिमल जमीन में पहली बार लेमन ग्रास की खेती शुरू की। और उन्होंने बताया  हैं, “मैंने तो कभी लेमन ग्रास का नाम तक नहीं सुना था मगर अब इससे होने वाले फायदे को जानने के बाद हम दूसरों को भी लेमन ग्रास की खेती करने की सलाह देते है। जोहार परियोजना के मद से 4,750 रुपयों की सहायता सभी इकछुक लाभुकों को प्रदान की गई है जिसके जरिये लेमन ग्रास की खेती की जा रही है। बंजर भूमि पर सोने की तरह कमाई कराती है लेमन ग्रास एवं बंजर भूमि का व्यवसाय हेतु उपयोग भी अब जोहार परियोजना के माध्यम से होने लगा है। जोहार परियोजना के तहत हम लोगों को प्रशिक्षण मिला और मैंने इसी साल जनवरी में लेमन ग्रास खेती की शुरूआत की थी। लॉकडाउन के बावजूद अब तक करीब 50 हजार की कमाई  सिर्फ लेमन ग्रास की स्लिप बेच कर लाभ कमा चुकी है, जबकि खेती पर खर्च सिर्फ 5 - 7  हजार रुपये हुए हैं।” 


 JSLPS के जिला परियोजना पदाधिकारी  सिद्धार्थ और क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी प्रणव प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि जिले के चारों प्रखंड को मिलाकर अभी तक तीन वित्तीय वर्षो में लगभग  175 एकड़ में लेमन ग्रास लगाई गई है। एवं भविष्य में इन सभी महिलाओं के आय को दोगुनी करने के लिए JSLPS के जोहार परियोजना अंतर्गत यहां लेमनग्रास से तेल निकालने की मशीन (Lemongrass Oil machine) लगाने की तैयारी की जा चुकि है और जल्द ही इस दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य की शुरुआत होनी है। और इससे क्षेत्र के अन्य किसान भी लेमन ग्रास की खेती को अपनाएंगे और इससे अपनी आय को बढ़ाएगे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment