Wednesday, 8 September 2021

दिनांक- 8 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1096

 दिनांक- 8 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1096


पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,दुमका द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण तथा  पेयजल रखरखाव विषय पर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थान NABL जल जाँच प्रयोग शाला डंगालपड़ा, दुमका में आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागी मुखिया एवं वार्ड सदस्य ने भाग लिया। सहायक अभियंता महेंद्र बैठा के द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के प्रकार ,उसके बेहतर रख रखाव एवं उसमें FHTC कैसे किया जाए के बारे में विस्तृत जानकारी  दी गई। जिला समन्यव्यक वीरभद्र नटराज यादव द्वारा जल गुणवत्ता की निगरानी के बारे में और जिले में जल गुणवत्ता की जॉच की सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। और साथ ही NABL मान्यता के बारे में बताया गया। जिला समन्वयक वीरभद्र नटराज यादव द्वारा प्रशिक्षण में लोगो को शुद्ध पेयजल जल संकट, वर्षा जल संचय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।कनीय अभियंता रामकुमार  के द्वारा पेयजल की बेहतर रखरखाव कैसे किया जाए एवं ठोस एवं तरल कचरा का प्रबंधन कैसे किया जाए के बारे में बताया गया। तकनिकी प्रबंधक देवानंद सिंह, गुणवत्ता प्रबंधक किरण कुमारी,प्रयोग शाला सहायक आर्यन कुमार एवं रूपा मण्डल के  द्वारा जल जांच की प्रक्रिया एवं उससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताई गई।उक्त कार्यक्रम में दुमका जिले प्रमंडल 01 एवं 02 से कुल 90 जलसहिया ने भाग लिया तथा सभी जलसाहियाओ को कैलेंडर, बुकलेट एवं पोस्टर इत्यादि प्रदान किया गया

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment