Wednesday, 15 September 2021

दिनांक- 15 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1125

 दिनांक- 15 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1125


उपायुक्त के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय,

रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय को बेहतर ढंग से संचलित कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, रामगढ़ को कई निर्देश दिये गये।


निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय नागरिक अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। निदेश दिया गया कि कार्यालय परिसर में एक हेल्प डेस्क का संचालन किया जाय। इससे लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा एवं लोग हेल्प डेस्क के माध्यम से सभी जरूरी सूचनाएँ प्राप्त कर अपने समस्याओं का त्वरित निष्पादन करा सकेंगे। हेल्प डेस्क में विभिन्न कार्यों के लिए कार्यवाहक कर्मियों का सम्पर्क नम्बर आदि सूचना भी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। 

इसी क्रम में रामगढ़ प्रखंड अन्तर्गत बौड़िया पंचायत के ठेंगीमोड़ ग्राम में तालाब निर्माण की योजना का निरीक्षण उपायुक्त में किया।इस ग्राम में एक ही स्थल पर लगभग 15 से अधिक तालाब निर्मित है। उपायुक्त द्वारा सुझाव दिया गया कि 2-3 तालाबों को एकसाथ मिलाकार बड़े तालाब कानिर्माण कराया जा सकता है एवं इससे तालाबों में व्यापक पैमाने पर मछली पालन किया जा सकता है।

उपायुक्त द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि स्थानीय ग्रामीणों से विचार-विमर्ष कर उक्त संदर्भ में प्रस्ताव तैयार किया जाय।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment