Monday 27 September 2021

दुमका 25 सितम्बर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1156

 दुमका 25 सितम्बर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1156


उपायुक्त के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुननीक्षण 2022 की समीक्षा बैठक सभी बी0एल0ओ0 और बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर के साथ किया गया। बैठक में सभी सुपरवाईजर एवं बी0एल0ओ0 से प्रपत्र 6, 7, 8 और 8क और अनुभाग गठन से संबंधित चर्चा किया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि अभीतक कुल 3838 प्रपत्र का चेकलिस्ट निकालकर सभी बी0एल0ओ0 और सुपरवाईजर को क्षेत्र सत्यापन के लिए दिया गया है जिसमें से 795 प्रपत्र 6, 1464 प्रपत्र 7, 1576 प्रपत्र 8 और 03 प्रपत्र 8क है। सभी बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर को निदेश दिया गया है कि तीन से चार दिनों के अन्दर सभी चेकलिस्ट का सत्यापन बी0एल0ओ0 से कराकर कार्यालय में जमा करें। इसके अतिरिक्त सभी मतदान केन्द्रों का फोटो, मतदान केन्द्र में उपलब्ध सुविधायें और मतदान केन्द्र का अक्षांश, देशान्तर भी गरूड़ एप्प के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर अपलोड करने का निदेश सभी बी0एल0ओ0 को दिया गया है। सभी बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर को सप्ताह में एक दिन संबंधित बी0एल0ओ0 के साथ बैठक करने का भी निदेश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, दिपक कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी, श्रीमति प्रभावती मुर्मू, चिरंजीत सिंह एवं ऑपरेटर उपस्थित थे। 

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment