दुमका 16 सितंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1134
उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा सभी पंचायत सचिव और बीएलओ सुपरवाईजर के साथ बैठक किया गया। बैठक में 15वीं वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की प्रगति, प्रथम फेज के लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब अम्बेडकर आवास योजना तथा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 का समीक्षा किया गया। सभी पंचायत सचिव को 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं के कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया गया। सभी पंचायत सचिव को पंचायतों में लगे जल मीनारों का भौतिक निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। लंबित आवासों को 30 सितम्बर 2021 तक हर-हाल में पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के तहत सप्ताह में एक दिन बीएलओ के साथ पंचायत में बैठक करने का निदेश दिया गया और बैठक से संबंधित प्रतिवेदन प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
सभी पंचायत सचिव को निदेश दिया गया है कि प्रतिदिन अपने-अपने पंचायतों में उपस्थित रहकर सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाये। पंचायतों से अनुपस्थित पाये जानेवाले पंचायत सचिवों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment