Monday 6 September 2021

दिनांक- 6 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1085

 दिनांक- 6 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1085


विजयपुर स्थित मुक्तिधाम का उपायुक्त ने निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।


इस दौरान उपायुक्त ने पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया।कहा कि चापानल सोकपिट के साथ स्थापित किया जाय ताकि जलस्तर बना रहे।उन्होंने मुक्तिधाम का बेहतर ढंग से रंग रोगन करने का भी निदेश दिया।उन्होंने कहा कि दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाय साथ ही शौचालय स्नानागार भी बनाया जाय ताकि लोगों को कठिनाई नहीं हो।उन्होंने कहा कि साफ सफाई का स्तर बेहतर रहे इसे ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर डस्टबीन लगाये जाएं।


उपायुक्त ने कहा कि मुक्ति धाम में हाई मास्ट लाइट स्थापित किये जायेंगे ताकि रात्रि में आने वाले लोगों को कठिनाई नहीं हो,उन्हें पर्याप्त रौशनी मिल सके।इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया है।


उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही मुक्तिधाम में विधुत शवदाह गृह की व्यवस्था की जायेगी।इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया है।उन्होंने कहा कि एक कर्मी भी मुक्तिधाम में प्रतिनियुक्त किये जाएंगे जो व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का कार्य करेंगे,साथ ही दाह संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे।


मौके पर अंचल अधिकारी दुमका व अन्य उपस्थित थे। 


###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment