Tuesday, 14 September 2021

दिनांक 14 सितम्बर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1115

 दिनांक 14 सितम्बर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1115


उपायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैंकर्स की समीक्षा बैठक...


बैठक में 45000 छात्रों के बचत खाता खोलने का दिए निदेश...

=======================================

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने बैंकर्स को कहा कि जिले की प्राथमिकता के रूप में छात्रों का बचत खाता खुलवाना, पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी लोन दिलाना तथा बेरोजगार युवकों को पीएमईजीपी लोन द्वारा स्वनियोजन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि 45000 छात्रों के बचत खाता खुलवाने का लक्ष्य है। इन्हीं खातों के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि जमा होगी। खाता नहीं खुलवाने की स्थिति में कुछ छात्र इस सहायता राशि से वंचित हो जाते हैं। खाता नहीं खुलने का दूसरा कारण आधार पंजीयन का नहीं होना भी है। इसके समाधान के लिए जिला प्रशासन अग्रतर है।

समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न बैंक शाखाओं को केसीसी संस्वीकृति एवं संवितरण का लक्ष्य दिया। निजी बैंकों को भी इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया। पीएमईजीपी की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंकों को प्रदत्त लक्ष्य को 2 अक्टूबर तक प्राप्त करने का निर्देश दिया। 

बता दे कि दुमका जिले में पीएमईजीपी का कुल लक्ष्य-79 है। इसके विरुद्ध जिला उद्योग केंद्र, दुमका ने कुल 151 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किया है जिसके विरुद्ध बैंकों द्वारा मात्र 11 लोग ही संस्वीकृत किए गए हैं और संवितरण मात्र 2 है।  इंडियन बैंक दुमका शाखा तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सरैयाहाट ने एक-एक आवेदन का संवितरण किया है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment