दुमका 16 सितंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1128
प्रखण्ड कार्यालय, दुमका सदर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा टाउन थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी और मसानजोर थाना प्रभारी के साथ बैठक किया गया। विदित हो कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2021 की तैयारी प्रारंभ हो गया है। प्रखण्ड स्तर पर तथा पंचायत और वार्ड स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर लिया गया है। उपायुक्त के निदेशानुसार बैठक में संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केन्द्रों के संबंध में संबंधित थाना प्रभारी के साथ विचार विमर्श किया गया। इसके उपरान्त सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 81 सामान्य मतदान केन्द्र, 217 संवेदनशील मतदान केन्द्र और 28 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार किया गया। तीनों थाना प्रभारी के साथ विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि पुनः एकवार इन सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण करते हुए अंतिम सूची तैयार किया जाए। बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका सदर भी उपस्थित थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment