Wednesday 15 September 2021

दुमका 14 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1119

 दुमका 14 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1119


उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में श्रम, कौशल विकास तथा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक  में उपायुक्त ने कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मजदूरों को मिले इस उद्देश्य से जहां मजदूर इकट्ठे होते हैं वहां कैंप लगाकर निबंधन करें एवं योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिए। मजदूरों के बीच अभियान चलाकर निबंधन हेतु जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया। झारखंड असंगठित कर्मकार एवं सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत निबंधन मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का निर्देश दिया गया। असंगठित श्रमिक के निबंधन के लिए सभी विभाग से प्रखंडवार सूची प्राप्त करने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। 

दुमका जिला में कुल 155351 निबंधित श्रमिक हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को श्रमिकों को दिए जाने वाले लाभ के बारे में जागरूक करें। उन्हें बताएं कि असंगठित कर्मकार की मृत्यु पर 1 लाख राशि दी जाती है। एवं दुर्घटना सहायता में 50,000 रुपए दिए जाते हैं। महिला श्रमिकों को गर्भवती के दौरान 15000 रुपये दिए जाते हैं। श्रमिकों के बच्चों के लिए 200 से 4000 तक की छात्रवृत्ति दिए जाते हैं। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि बेनेफिशरी को जागरूकत कर उन्हें योजना का लाभ से आच्छादित करें। 

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी दुकानों, होटलों का भौतिक जांच कर, रिपोर्ट दे कि 18 वर्ष से कम के आयु के किसी भी बच्चे से काम नहीं करवाया जा रहा है। किसी भी दुकान या होटल में बाल श्रम कराए जा रहे व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करें।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना हेतु सभी लोग अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की तिथि निर्धारित नहीं है। योजना के लाभ हेतु अभी भी अप्लाई कर सकते हैं। 


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़कर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करें। उपायुक्त ने नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि माइक्रो प्लान तैयार करें कि जिसमें युवाओं को क्या क्या कोर्स कराया जाए कि उन्हें अच्छी सैलरी पर रोजगार मिल सके। बाहर की कंपनियों के साथ एमओयू तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके।

बैठक में अपर समाहर्ता, श्रम पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment