Thursday 30 September 2021

दिनांक- 30 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1174

 दिनांक- 30 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1174


रानेश्वर प्रखंड में माननीय विधायक द्वारा सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वितरण किया गया वस्त्र...



प्रखंड परिसर, रानेश्वर के विकास भवन में सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती,लूंगी एवं साड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, रानेश्वर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान माननीय विधायक नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा 30 लाभुकों को धोती,साड़ी एवं लूंगी वितरण किया गया। 

उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि सोना सोबरन धोती साड़ी योजना गुरु जी की सबसे महत्वकांक्षी योजना है। उनका उद्देश्य है कि गरीब वर्ग के लोगों को जिसके पास खाने-पीने के अलावा शरीर को ढकने के लिए कपड़े की भी आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अपने माता-पिता के नाम पर सोना सोबरन धोती साड़ी योजना लागू की गई ताकि राज्य के सभी निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को साड़ी या लूंगी दोनों में से एक ₹10 की दर से प्रति परिवार को उपलब्ध कराना है। जन वितरण प्रणाली विक्रेता सभी कार्डधारियों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराएं एवं सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को कहा गया कि आज ही शत-प्रतिशत वितरण करेंगे इस योजना का लाभ प्रत्येक कार्ड धारी को साल में दो बार मिले। 

इसके अतिरिक्त आज पोषण माह का समापन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें माननीय विधायक नलिन सोरेन एवं जिला परिषद अध्यक्ष  बेसरा द्वारा कुमिरदहा पंचायत भवन में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कराई गई एवं 7 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। ज्ञात हो कि 1 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक पोषण माह मनाया जाता है। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment