Monday 13 September 2021

दिनांक 13 सितम्बर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1112

 दिनांक 13 सितम्बर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1112


उपायुक्त के निदेशानुसार  दुमका प्रखंड के मालभण्डारों पंचायत के पेलनीबांध गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा पीडीएस दुकानों पर राशन वितरण से संबंधित जांच किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीडीएस डीलर द्वारा कार्डधारियों को फ्री का अनाज उपलब्ध नहीं कराने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी।जिसके पश्चात उन्होंने मामले की जांच की। पेलनीबांध गांव के कार्डधारी शांति हेम्ब्रम, मति हेम्ब्रम, चुड़की हांसदा, अनिता मुर्मू और चीता मुर्मू आदि कार्डधारी से पुछताछ करते हुए राशनकार्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें यह पाया गया कि इस वर्ष जुलाई महीने का फ्री का अनाज कार्डधारियों को नहीं दिया गया है। कार्डधारियां द्वारा यह भी बताया गया कि संबंधित डीलर द्वारा यह कहा गया है कि जुलाई महीने का अनाज प्रखण्ड से उपलब्ध नहीं कराया गया है। 

उपरोक्त मामले की जांच जब पीडीएस डीलर जय मातादी एसएचजी लाईसेंस  से पुछताछ करते हुए डीलर द्वारा संधारित पंजी का निरीक्षण किया गया तो यह पाया गया कि उपरोक्त सभी लाभुकों के नाम से जुलाई माह के फ्री का अनाज वितरण दिखाया है। इससे प्रतीत होता है कि पीडीएस डीलर द्वारा जानबुझकर  जुलाई माह का खाद्यान्न वितरण पंजी में दिखाकर खाद्यान्न का गबन कर लिया गया है जो झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है। संबंधित पीडीएस डीलर जय मातादी एसएचजी को निलंबन करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका से किया गया।   


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment