Monday, 6 September 2021

दिनांक- 6 सिंतबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1084

 दिनांक- 6 सिंतबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1084


■ मिशन कर्तव्य को लेकर समाहरणालय सभागार में हुई बैठक 


■ प्रदान सहित जिले के विभिन्न स्वयं सेवी संस्था बैठक में थे उपस्थित

===========================

समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षु आईएएस की अध्यक्षता में मिशन कर्तव्य से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।बैठक में नोडल संस्था प्रदान सहित जिले के विभिन्न स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


बैठक को संबोधित करते हुए परीक्ष्यमान आईएएस ने कहा कि संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी स्वयं सेवी संस्था कोविड-19 से बचाव की जानकारी जन-जन तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पहुचाने का कार्य करें।मिशन कर्तव्य से जुड़े सभी स्वयं सेवी संस्था कार्ययोजना पहले से तैयार कर लें एवं कार्य योजना के अनुसार कार्य करें।उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार से संबंधित सामग्री प्रखंड कार्यालय से प्राप्त कर लें एवं कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच वितरित करें। 


उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है।इस संबंध में भी जानकारी लोगों तक पहुचायी जाय।लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडो से वैक्सीनेशन ड्राइव से संबंधित सूची प्राप्त कर लें एवं जिस दिन जिस स्थान पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा हो,उक्त स्थान पर पहुंच कर वैसे लोग जिन्होंने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं ली है,को मोटिवेट करने का कार्य करें।कहा कि जानकारी के अभाव में लोग वैक्सीन लेने से घबराते हैं,उनसे बात करें,उनके सवालों का जवाब दें ताकि वे खुद वैक्सीन लेकर अपने आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करे।उन्होंने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं को निदेश दिया है कि मिशन कर्तव्य के तहत जो भी कार्य आपको दिए गए हैं वह पूरी तत्परता से करें।सभी का सहयोग आवश्यक है। 


इस दौरान उन्होंने नोडल संस्था प्रदान को निदेश दिया कि संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों की बेहतर ढंग से मोनिटरिंग करें।जिस प्रखंड में जो स्वयं सेवी संस्था सक्रिय हैं एवं उनके वॉलिंटियर्स बेहतर ढंग से कार्य कर सकते हैं उसकी सूची तैयार कर लें। 


बैठक में सिविल सर्जन,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। 


####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment