Monday, 13 September 2021

दिनांक 13 सितम्बर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1110

 दिनांक 13 सितम्बर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1110


जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग  द्वारा संचालित जोहार परियोजना अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के लीलातेरी आजीविका उत्पादक समूह एवं ठेंगीमोर आजीविका उत्पादक समूह की 53 सखी मंडल की दीदियों को 50- 50 चूजों एवं प्रति सदस्य 11 किलो मुर्गियों के लिए दाना का वितरण किया गया।

जेएसएलपीएस के जिला परियोजना पदाधिकारी सिद्धार्थ एवं क्षेत्रीय परियोजना पदाधिकारी प्रणव प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि जोहार परियोजना के माध्यम से 9 चिक हार्डनिंग सेंटर का जिला दुमका में गठन किया गया है एवं 1 दिन का चूजा ' संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड' द्वारा इन हार्डनिंग सेंटर के संचालकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है एवं 21 दिनों का पालन करवाकर जोहार परियोजना के माध्यम से बने उत्पादक समुहों के सखी मंडल की दीदियों के बीच इन्हें वितरण किया जा रहा है। इससे न केवल चिक हार्डनिंग सेंटर के संचालकों को बेहतर आमदानी हो रही है बल्कि उत्पादक समुहों में जुड़ी हुवी सखी मंडल की दीदियों को भी आय का स्रोत प्रदान किया जा रहा है जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो।

बता दें कि जोहार परियोजना  द्वारा अब तक जिला दुमका के 4 प्रखंड रामगढ़,सदर,शिकारीपाड़ा एवं मसलिया में 132 उत्पादक समुहों का गठन कर लिया गया है जिसमे 7252 सखी मंडल की दीदि जुड़कर पशुपालन, मुर्गीपालन एवं लघु वनोपज के जरिये अपनी आमदनी में इजाफा कर रही है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment