Monday 27 September 2021

दिनांक- 25 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1155

 दिनांक- 25 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1155


■ मसलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में "सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत  हुआ कार्यक्रम का आयोजन


■ लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का किया गया वितरण


मसलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में "सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर सुयोग्य लाभुकों के बीच साड़ी,धोती/लुंगी का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री बसंत सोरेन द्वारा किया गया।


■ हर गरीब के तन पर वस्त्र रहे तथा वे भूखे नहीं रहें इसी संकल्प के साथ आपकी सरकार कार्य कर रही है


इस अवसर पर विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम योग्य लाभुकों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने के लिए कृत संकल्पित है।सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना आपकी इसी सरकार की शुरू की गयी योजना है।सरकार ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिना वस्त्र के रह रहे लोगों के दर्द को समझते हुए इस योजना को फिर से शुरू किया है।हर गरीब के तन पर वस्त्र रहे तथा वे भूखे नहीं रहें इसी संकल्प के साथ आपकी सरकार कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण विकास की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई थी लेकिन जैसे जैसे स्थिति सामान्य हो रही है कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य सरकार कर रही है।


■ धोती साड़ी योजना सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक


विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि आपकी समस्याओं को सरकार बहुत जल्द दूर करेगी।सरकार नई कार्य योजना के साथ निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है।धोती साड़ी योजना सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है।समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का धरातल पर उतारने का कार्य सरकार कर रही है।


इस दौरान विधायक श्री बसंत सोरेन ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुस्तकालय का भी उदघाटन किया।इस पुस्तकालय में कक्षा 12 तक के विभिन्न माध्यमों के पुस्तक उपलब्ध हैं।साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पुस्तक भी उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह निः शुल्क है। कोई भी व्यक्ति यहाँ आकर पढ़ाई कर सकता है।इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की कोई राशि देने की आवश्यकता नहीं होगी।


इससे पूर्व विधायक श्री बसंत सोरेन ने 2 ममता वाहन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।कहा कि यह वाहन यहाँ के लोगों के लिए काफी हितकारी होगा।



● उन्होंने सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया।


● प्रधानों के बीच प्रधानी पट्टा का वितरण किया।


● लाभुकों के बीच ग्रीन कार्ड  का वितरण किया।


● लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा पूर्ण हो चुके आवास का चाभी लाभुकों के बीच वितरण किया।


● लाभुकों के बीच विभिन्न पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र का वितरण किया।


● लाभुकों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण किया।


● सुकन्या योजना के लाभुकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।


सर्व प्रथम मुख्य अतिथि विधायक श्री बसंत सोरेन,उपायुक्त,उप विकास आयुक्त सहित जिले तथा प्रखंड स्तर के अधिकारियों सस्थानीय जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत की।पारंपरिक रीति रिवाज लोटा पानी से अतिथियों का स्वागत किया गया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075








No comments:

Post a Comment