Monday 13 September 2021

दिनांक- 9 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1099

 दिनांक- 9 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1099


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 


बैठक में मुख्य रूप से 15वें वित्त आयोग द्वारा प्राप्त होने वाले राशि से संबंधित कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने प्रखंड अंतर्गत 6 हेल्थ सब सेंटर को चिन्हित करें जिसका भवन जर्जर अवस्था मे हो।अगर जर्जर अवस्था मे नही है तो रेंट वाले भवन में संचालित की जा रही है और उसके आसपास जमीन उपलब्ध है।कहा कि वैसे स्थान जहाँ आबादी अधिक हो और आसपास एक भी हेल्थ सब सेन्टर उपलब्ध नहीं हो उन स्थानों को भी चिन्हित करें।उन्होंने कहा कि बीडीओ,सीओ तथा एमओआईसी यह सुनिश्चित करें कि जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है उन्हीं 6 हेल्थ सब सेंटर को चिन्हित किया जाय।इस दौरान यह विशेष ध्यान रखा जाय कि प्रस्ताव ऐसे भवन का दिया जाय जिस भवन का किसी अन्य योजना से जोड़कर कार्य नहीं किया जा रहा हो।सभी को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के रूप में परिवर्तित किया जायेगा। 


इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने अपने प्रखंड अंतर्गत 2 पीएचसी को भी चिन्हित करें।जिसका भवन जर्जर अवस्था मे हो।अगर जर्जर अवस्था मे नही है तो रेंट वाले भवन में संचालित की जा रही है और उसके आसपास जमीन उपलब्ध है। 


इस दौरान उन्होंने और भी कई निदेश दिया एवं कहा कि निर्धारित प्रारूप में उक्त जानकारी बीडीओ,सीओ तथा एमओआईसी अपने हस्ताक्षर के साथ भरकर जल्द से जल्द जिला मुख्यालय भेजें ताकि सभी प्रखंडो से प्राप्त प्रपोसल को एकत्रित कर विभाग को ससमय भेजा जा सके।

####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment