Monday 20 September 2021

दिनांक- 16 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1133

 दिनांक- 16 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1133


उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। 


बैठक में सर्वप्रथम जिला परिवहन पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस दौरान उपायुक्त ने पिछले बैठक के अनुपालन की समीक्षा भी की। उपायुक्त ने कहा कि ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। कहा कि हिट एंड रन केस में लाभुकों जो राशि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दी जानी है वह उन्हें मिले इसे सुनिश्चित करें।आपदा और राहत के बीच दूरी को कम करने का कार्य सभी मिलकर करें।अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है अथवा वह बुरी तरह से घायल हो जाता है तो हम सभी का दायित्व है की सरकार द्वारा निर्धारित राशि उनके परिवार को या उन्हें ससमय मिले। 


बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ए एन कॉलेज,इनडोर स्टेडियम तथा नगरपालिका चौक में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। पार्किंग किया जा सकता है अथवा पार्किंग नहीं किया जा सकता है इस संदर्भ में साईनेज लगाए जाएं तथा वैसे लोग जो निषेध पार्किंग के स्थान पर पार्किंग करते पाए जाते हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।उपायुक्त ने कहा कि जिले के ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि आम जनों को यात्रा करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। कहा कि ऑटो एसोसिएशन के साथ बैठक कर सेफ्टी रोड सभी औरतों में लगाने का निर्देश है इसके उपरांत अगर ऑटो में सेफ्टी रोड लगाया हुआ नहीं पाया जाता है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। नगर परिषद क्षेत्र में अगर कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे गिट्टी या बालू रखता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करें। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी वैसे ट्रैक्टर मालिकों की सूची बनाई जाए जिनके पास ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ उपलब्ध है। 


इस दौरान उपायुक्त ने और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 


####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment