Monday 20 September 2021

दुमका 16 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1129

 दुमका 16 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1129


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण विभागवार समीक्षा कर विभागीय पदाधिकारियों को ससमय लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी  को सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों के साथ-साथ बड़े वाहनों में ओवरलोड इत्यादि पर विशेष जांच अभियान चलाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग द्वारा वाहनो के विशेष जांच में अगस्त माह में कुल 1277000.00 रुपए की वसूली की गई है। परिवहन विभाग द्वारा लगभग वित्तीय वर्ष 2021-22  में लगभग 9 करोड़ 49 लाख की राजस्व संग्रहण किया गया है। 

डीसी ने सभी सीओ को अवैध खनन एवं बालू उठाव के विरुद्ध लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि नीलाम पत्र मामलों को प्राथमिकता के तौर पर कार्रवाई करें। 

ग्राम प्रधानी नियुक्ति में उपायुक्त ने सीओं की कार्यों की सराहना की। उपायुक्त ने कहा कि ग्राम प्रधान नियुक्ति में 15 अक्टूबर तक सिंगल लेवल पेंडेंसी हो। पीजी पोर्टल में किसी भी ब्लॉक की कोई शिकायत ना हो। उपायुक्त ने जरमुंडी,दुमका एवं शिकारीपाड़ा सीओ को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पीजी पोर्टल के शिकायतों का निष्पादन करें। 

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बहुत सारे फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अभी भी कोविड टीकाकरण का सेकंड डोज नहीं लिया है। जल्द से जल्द फ्रंटलाइन वर्कर्स का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं। भू-अर्जन से संबंधित एक भी मामले लंबित ना हो।

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment