Thursday, 2 September 2021

दिनांक- 2 सिंतबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1074

 दिनांक- 2 सिंतबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1074


समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रसिक्षु आईएएस, अपर सम्हार्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत कर्मी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया तथा आ रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के आवश्यक निदेश भी दिए। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए समन्वय समिति बैठक के एजेंडे को प्रतिदिन के कार्यों के साथ ही पूर्ण करने को कहा। साथ ही जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यालय को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को निर्देशित किया। जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा लिए जा रहे निर्णय का प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया ।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं के कार्य की प्रगति के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार में जानकारी ली।


स्वास्थ विभाग


बैठक में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कोरोना सैम्पल कलेक्शन में तेजी लाई जाय। टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए टीकाकरण के लक्ष्य में प्रगति सुनिश्चित करें। तथा अपने स्तर से सभी को टीकाकरण हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अधिकाधिक संख्या में वैक्सीन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। ताकि चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 वैक्सीन का कार्य सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही वैक्सिनेशन से सम्बंधित कार्यों में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व एम.ओ.आई.सी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में विगत माह तक निर्धारित लक्ष्य के आधार पर शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में अवस्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की समीक्षा की।  साथ ही उन्होंने स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने एंटी नेटल चेकअप(ए. एन. सी) व चाइल्ड इम्यूनाइजेशन व अन्य कार्यों की समीक्षा के क्रम में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीबी एवं कालाजार की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।


राजस्व संबंधित समीक्षा


इसी क्रम में उपायुक्त ने राजस्व विभाग की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंडवार ग्राम प्रधान की नियुक्ति की समीक्षा करते हुए संबंधित को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में अंतर्विभागीय निशुल्क भूमि हंस्तांतरण के लंबित मामलों की समीक्षा कर संबंधित को निर्देश दिया गया। 



उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रखंड वार समीक्षा की। प्रखंड अंतर्गत लंबित आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कहा लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप कार्य करे।


इसी क्रम में उपायुक्त ने नीति आयोग, विकास सखा अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट, आईटीडीए अंतर्गत कल्याण छात्रावास, भूमि अधिग्रहण, नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment