Wednesday, 1 September 2021

दिनांक- 1 सिंतबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1073

 दिनांक- 1 सिंतबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1073


उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में डीएमएफटी की बैठक आयोजित की गयी। 


उन्होंने विभाग वार डीएमएफटी के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत योजनाओं के भौतिक तथा आर्थिक रूप से पूर्ण स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास के लिए डीएमएफटी से सड़क, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, लाइवलीहुड, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि से संबंधित योजनाओं को भी लिया जाएगा।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी टीम को नियमित रूप से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने एवं योजनाओं के वर्तमान स्थिति का जायजा लेने हेतु निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिन योजनाओं का कार्य अतिक्रमण अथवा कोई और कारण से रुका हुआ है की समीक्षा करते हुए अतिक्रमण हटाने एवं योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।


बैठक में उन्होंने माइनिंग से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होने वाले गाँव की सूची बनाने को कहा। कहा कि डीएमएफटी के माध्यम से योजनाओं का चयन कर विकास कार्य किये जाते हैं।उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का चयन ग्रामसभा के माध्यम से की जाय। ग्रामसभा की तिथि का निर्धारण पूर्व से ही कर ली जाय। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी की राशि से वैसे कार्य किये जाय जो अत्यंत महत्वपूर्ण हो तथा सामाजिक दृष्टिकोण से जरूरी हो।इस दौरान उन्होंने सभी विभाग को भी आवश्यकता के अनुरूप कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने सभी डीएमएफटी पीएमयू को अपने-अपने निर्धारित विभाग के अनुरूप विभिन्न प्रोजेक्ट का चयन कर प्रस्तव तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिससे डीएमएफटी फंड का सदुपयोग किया जा सके


बैठक में डीएफओ, उप विकास आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment