Tuesday, 7 September 2021

दिनांक- 7 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1092

 दिनांक- 7 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1092


समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त दुमका ने शिक्षा विभाग और कल्याण विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि किसी भी समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी है और इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी अधिकारी जिले में रह रहे बच्चों को सही शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अपना पूरा महत्वपूर्ण योगदान दें। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग द्वारा जिले के बच्चों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं लाभ की जानकारी ली।

 • इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को इस कार्य में विशेष ध्यान देने एवं निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध जल्द से जल्द शत-प्रतिशत बच्चों का निबंधन कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत दुमका जिले में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को शत-प्रतिशत योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि अगर किसी कारण से अब तक कुछ बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है तो उस पर भी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सभी बच्चों का खाता खुलवाया जाए।

इसी क्रम में उन्होंने विद्यालयों में सरकार द्वारा दिए जा रहे साइकिल की भी समीक्षा की। साइकिल वितरण करने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश संबंधित प्रखंड पदाधिकारी को दिया। 

बैठक में आईटीडीए निदेशक राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

###

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment