Monday, 20 September 2021

दुमका 16 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1127

 दुमका 16 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1127


फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का आयोजन...                                          

दुमका के एनआईसी कार्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत लाभान्वित सखी मंडल के महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित फूलों झानो आशीर्वाद अभियान जेएसएलपीएस के सहयोग से आज हमारे प्रदेश में अनेकों वैसे महिलाओं जो हटिया बाजार चौक चौराहे में हड़िया-दारु बेचने की कार्य करती थी उन्हें जेएसएलपीएस के सखी मंडल द्वारा लगभग 13000 से अधिक महिलाओ को चिन्हित कर प्रत्येक सदस्यों को ब्याज़ मुक्त 10000 ऋण राशि देकर उन्हें अन्य आजीविका के साथ जोड़ा गया हैं साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सभी वैसी महिलाओं को अनुरोध करते हुए कहा कि इस कार्य को संपूर्ण रूप से बंद करने हेतु आप सभी सदस्यों के सहयोग से ही हमारा योजना सफल हो पाएंगे साथ ही हमारा राज्य समाज बदलेंगे साथ ही अनुरोध करते हुए कहा कि हड़ीया दारु जैसे नशीली पदार्थ उत्पाद एवं बेचने जैसे कार्य को छोड़कर अपने आसपास के संसाधनों के माध्यम से आप अपना आजीविका बढ़ा सकते हैं जैसे - साल का पत्तल बनानाप, मुर्गी पालन करना, बकरी पालन,गाय का दूध का व्यवसाय करना है मुर्गी पालन कर अंडा का उत्पाद करना आदि उत्पादक करते हुए आप अपना आजीविका को बढ़ा सकते हैं साथ ही कहां आपके द्वारा उत्पाद किए जाने वाले समस्त सामाग्री को राज्य सरकार को उपलब्ध करवाइए उन्हें उचित मूल्य देकर खरीदा जाएगा साथ ही राँची में आयोजित फूलों झानो आशीर्वाद अभियान कार्यक्रम दुमका जिले से बहा मुर्मू और नमिता सोरेन ने फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया एवं दुमका के  एनआईसी कार्यालय में ऑनलाइन संवाद के माध्यम से केल्विनटीना सोरेन दुमका सदर प्रखण्ड एवं मसलिया प्रखंड से मेनूका पूजहर बातचीत किए एवं साथ ही मौके पर दुमका जिला के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि मौजूद थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment