दिनांक 10 सितम्बर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1105
दुमका में संकुल संगठन के लेखापाल का सात दिवसीय प्रशिक्षण...
==========================================
दुमका ज़िले के सदर प्रखण्ड, काठीकुंड, जामा, सरैयाहाट एवं गोपीकांदर प्रखंड में झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत गठित कुल - 24 संकुल संगठन के लेखापाल का दुमका आत्मा प्रशिक्षण केंद्र में 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। जिसमें राज्य स्तरीय प्रशिक्षक रेखा देवी एवं बीएपी संदीप मंडल द्वारा पहला दिन आजीविका मिशन के कार्यक्रम का उद्देश्य एवं लेखापाल की योग्यता, जिम्मेदारियां तथा संकुल संगठन के बैठक एवं उपस्थिति पुस्तिका के बारे में बताया गया। मौके पर इस कार्यक्रम में शामिल होकर जेएसएलपीएस के ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत इक्का द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया गया की यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है मुझे आशा है कि आप सब मन लगाकर खाता बही का लेखांकन के संबंध में समस्त पुस्तिका की जानकारी प्राप्त करेंगे एवं ईमानदारी निष्ठा पूर्वक अपने संकुल संगठन में पुस्तिका लिखने का कार्य करेंगे। साथ ही कहा कि अंतिम दिन एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जो प्रतिभागी अच्छे प्रदर्शन करेंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही प्रशिक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि सखी मंडल, ग्राम संगठन, एवं संकुल संगठन का संचालन तथा खाता बही का लेखांकन आदि प्रक्रिया बताते हुए सभी प्रतिभागियों का राय से दिनांक 16 सितंबर तक प्रशिक्षण को समाप्त किया जाए मौके पर प्रोफेशनल सेफाली आलम दुमका सदर प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक निर्मल कुमार वैद्य,पीआरपीअर्जुन मंडल आदि मौजूद थे।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075.
No comments:
Post a Comment