Monday 13 September 2021

दिनांक- 9 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1100

 दिनांक- 9 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1100


झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,ग्रामीण विकास विभाग के जोहार परियोजना, रामगढ़,दुमका के अंतर्गत संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड के लिलातरीपाटसर गांव में मुर्गी चूज़ा बैकयार्ड पोल्ट्री योजना अंतर्गत सोनाली वेरायटी का मुर्गी चूज़ा कुल 78 लाभुको को 50 मुर्गी चूज़ा, 3 ड्रिंकर,3 फीडर, 12 किलो मुर्गी दाना प्रति लाभुक करके निःशुल्क वितरण पी.जी अध्यक्ष,वार्ड मेंबर एवं JSLPS और FPC की कर्मी के द्वारा वितरण किया गया। जोहार परियोजना के तहत प्रत्येक उत्पादक समूह के सदस्यों को मुर्गी का चूजा हेतु 2400, कार्यशील पूंजी 1600 एवम 3500 रुपया मुर्गी का शेड बनाने के लिए भी राशि दिया गया है। जोहार परियोजना का मुख्य उद्देश्य समूह के दीदियों के आय को दुगुना  करना है, जिसके तहत सरकार एवं जेएसएलपीएस इस दिशा में प्रयासरत हैं और उनको समय-समय पर योजना का लाभ देकर उनकी आय को बढ़ाने में सहायता कर रहा है। 


मौके पर अध्यक्ष सरोजनीमुर्मू,FPC CEO कुमार राणा,FTC दारा सिंह,FTC सुरेश किस्कू,पशु सखी महारानी मरांडी,सक्रिय महिला मेरी हांसदा समेत ग्रामीण महिला सदस्य उपस्थित थे। 


####

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment