Monday, 20 September 2021

दुमका 16 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1126

 दुमका 16 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -1126


आगामी 19 सितंबर को होने वाली झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए दुमका जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली में 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली में 2 बजे अपराह्न से 4 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो द्वारा धारा 144 दप्रस के तहत सामान्य निषेधाज्ञा लागू किया गया है। 


इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जेपीएससी परीक्षा के लिए                     

1. 15019-एन0ई0एल0सी0 डॉन बास्को स्कूल, बंदरजोरी, दुमका

2. 15018-शास्त्री स्मारक मध्य विद्यालय, खुटाबांध, दुमका

3. 15020-मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा, नगर परिषद चौक, दुमका 

4. 15011-बाल भारती उच्च विद्यालय, दुमका

5. 15009-सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका

6. 15003-प्लस टू जिला स्कूल, दुमका

7. 15027-डी-नोभो स्कूल, नया पाड़ा, दुमका

8. 15004-प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय, दुमका

9. 15024-एस0एस0 विद्याविहार विद्यालय, आजादनगर, दुमका

10.15005-श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, दुमका

11.15021-संत तेरेसा कन्या मध्य विद्यालय, दुधानी

12.15006-संत तेरेसा कन्या उच्च विद्यालय, दुधानी

13.15007-संत मेरीस उच्च विद्यालय, बक्शीबांध, दुमका

14.15002-एस0पी0 महिला कॉलेज, दुमका

15.15008-संत जोसेफ उच्च विद्यालय, बक्शीबांध, दुमका

16.15016-ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय, शिवपहाड, दुमका

17.15010-मध्य विद्यालय कड़हलबील, दुमका

18.15015-राजकीय उच्च विद्यालय कड़हलबील, दुमका

19.15001-एस0पी0 कॉलेज, दुमका

20.15022-ए0एन0 इंटर कॉलेज, दुमका

21.15023-ए0एन0 डिग्री कॉलेज, दुमका

22.15014-इंजिनियरिंग कॉलेज, दुमका

23.15013-राजकीय पोलिटेकनिक, दुमका

24.15025-दी मिलेनियम स्कूल, कुसुमडीह, दुमका

25.15026-सरस्वती शिशू मंदिर, मजिस्ट्रट कॉलोनी, दुमका

26.15017-राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका

27.15012-सेकरेट हार्ट स्कूल, एल0आई0सी0 कॉलोनी, दुमका

को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 


परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त संपन्न कराने एवं परीक्षा केंद्रों के आसपास अवांछनीय तत्व एकत्र ना हो इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लागू किया गया है। 

सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण वातावरण परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। इसके लिए परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़, मटरगश्ती, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करना प्रतिबंधित है।

परीक्षा केंद्रों के अंदर परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लाना पूर्णत: वर्जित है। कोविड-19 से बचाव व रोकथाम को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार व झारखंड सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की बाध्यता होगी। इन शर्तों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment