Wednesday, 8 September 2021

दिनांक- 8 सितंबर 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1095

 दिनांक- 8 सितंबर 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1095


उपायुक्त द्वारा नगर पंचायत बासुकिनाथ कार्यालय का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने तथा कार्यालय के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बासुकिनाथ को कई निर्देश दिया ।उपायुक्त द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि नगर पंचायत वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों को डिजिटाईजेशन कराया जाय,जिसमें ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था से लेकर दर्ज शिकायतों के आलोक में निष्पादन की स्थिति की पूर्ण जानकारी संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध हो सके।उपायुक्त द्वारा नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत पेयजल की सुलभ व्यवस्था एवं साफ-सफाई को दुरूस्त रखने एवं सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बासुकिनाथ एवं सिटी मैनेजर को निर्देश दिया।


उपायुक्त द्वारा बाबा बासुकिनाथ धाम मंदिर, मेला परिसर, शिवगंगा घाट,कावरिया रूट लाईनिंग आदि का निरीक्षण करते हुए बाबा बासुकिनाथ मंदिर एवं मेला परिसर को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास करने एवं सौंदर्यांकरण हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही साथ इस संदर्भ में उपस्थित पण्डा धर्मरक्षिणी महासभा के सदस्यों से उचित सुझाव भी प्राप्त किया गया।


उपायुक्त द्वारा कहा गया कि वैश्विक महामारी कोविङ-19 के संभाव्य तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए इस महामारी को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक है। सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त ही कोविड-19 सुरक्षा नियमों के साथ बाबा बासुकिनाथ मंदिर में आम लोगों के प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment