दिनांक- 3 सितंबर 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1076
उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी को कोई राशि देने की आवश्यकता नहीं है।अगर कोई योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करता है तो संबंधित को उचित माध्यम से सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
आयोजित जनता दरबार मे जिले के विभिन्न प्रखंडो से आकर लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।पेंशन,जमीन से संबंधित समस्या,सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित समस्याओं को लेकर लोग आए थे।प्राप्त सभी शिकायतों के नियमानुसार निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया है।
इसी क्रम में केराबानी दुमका के रहने वाले 60 वर्षीय जगदीश सिंह वृद्ध पेंशन की समस्या लेकर उपायुक्त से मिले।उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को तुरंत उनकी समस्याओं के नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया है।जगदीश सिंह कहते हैं मैं बहुत खुश हूँ।उपायुक्त ने तुरंत मेरी समस्या पर संज्ञान लिया है।मुझे विश्वास है मुझे जल्द ही पेंशन का लाभ मिलने लगेगा।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment