Tuesday, 31 January 2017

दुमका, 31 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 065
समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, झारखंड षिक्षा परियाजना, दुमका की अध्यक्षता में विद्यालयों में बेंच-डेस्क आपूत्र्ति से सम्बन्धित समिक्षा बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिलें के 649 विद्यालयों में अबतक बेंच-डेस्क की क्रय की गई है। उपायुक्त द्वारा आपूत्र्तिकत्ताओं को नियमानुसार कार्यादेष प्राप्त विद्यायलों को ससमय बेंच-डेस्क आपूत्र्ति करने का निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि आपूत्र्ति किये गये सामान नमूना के अनुसार गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए, गलत आपूर्ति पर आपूर्तिकत्र्ता पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रत्येक विद्यालयों के अध्यक्ष एवं सचिव को तीन दिनांे के अंदर नियमानुसार चिन्हित संस्थान को कार्यादेष  निर्गत करने का निदेष दे एवं आपूत्र्ति के उपरांत गुणवत्ता जांच के बाद तत्काल भुगतान करें। सभी कार्यादेष लिखित होनी चाहिए एवं चेक बाउंस होने पर संबंधित विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव जिम्मेदार होगें, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि खरीदारी हेतु आना-कानी करने वाले विद्यालय प्रबंधन समिति को तत्काल भंग किया जाय। ई-मध्याह्न भोजन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने तत्काल संकुलवार विद्यालय से एस.एम.एस. भेजने की संख्या तीन दिनों के अंदर पचास प्रतिषत तक पहंँुचाने का निदेष दिया। आधार पंजीयन एवं बैंक खाता खोलने की समीक्षा करते हुए उन्होनें अभी तक आधार पंजीकरण नही किये गये बच्चों को नजदीकी प्रज्ञा केन्द्रों में आधार पंजीयन कराने एवं शेष सभी बच्चों का खाता बैक में खुलवाने का निदेष दिया।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, जिला षिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, सभी प्रख्ंाड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विद्यालयों में बेंच-डेस्क आपूत्र्तिकत्र्ता उपस्थित थे।




Monday, 30 January 2017

दुमका, 30 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 064
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निदेष पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जीवनांक जन्म मृत्यु प्रषिक्षण कार्यषाला का आयेजन समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी।
    उपायुक्त ने निदेष दिया कि आन लाईन जन्त मृत्यु प्रमाण पत्र को सुगमता पूर्वक ससमय आम नागरिकों को उपलब्ध कराया जाय। उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए कार्यषाला का आयोजन महत्वपूर्ण है ताकि विभिन्न पदाधिकारियों को प्रषिक्षित किया जा सके।
    कार्यषाला में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विष्वनाथ झा द्वारा विस्तार पूर्वक  उपरोक्त संदर्भ में प्रारूप 1,2,3 का विवेचन किया गया, कुमार गौतम द्वारा जन्म मृत्यु रजिस्टर में प्रविष्ठि को शुद्ध एवं रद्ध करना तथा धारा 17 एवं 13 के अघीन द्वितीय प्रति निर्गत करने के विषय में प्रषिक्षण दिया गया। सहायक प्रोगामर संजय कुमार पंडित द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को आन लाईन निर्गत करने के विषय में प्रषिक्षण दिया गया। 
जिला पंचायतीराज पदाधिकारी द्वारा कार्यषाला में उपस्थित लोगों के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आनलाईन निर्गत में आनेवाले समस्याओं का समाधान किया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यषाला में जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, सिविल सर्जन दुमका, जिला षिक्षा अधीक्षक दुमका, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, कार्यपालक दंडाधिकारी, ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अन्य जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों आदि ने भाग लिया।




दुमका, 30 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 063
पुण्यतिथि पर याद किये गये बापू...
महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि पर दिन के ठीक 11 बजे विभिन्न सरकारी संस्थानों यथा समाहरणालय, सूचना भवन दुमका, क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक कार्यालय संथाल परगना प्रमण्डल जिला षिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दुमका, जिला षिक्षा अधीक्षक कार्यालय दुमका, विद्यालय निरीक्षक एवं जिला खेलकूद कार्यालय दुमका, विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च  विद्यालयों के साथ-साथ गाँधी मैदान आदि में महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन धारण कर तथा बापू के चित्र एवं मूर्ति पर माल्र्यापण और पुष्पांजलि देकर पूरे श्रद्धा एवं सम्मान के साथ महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि प्रकट की गई।
इस अवसर पर विभिन्न सरकारी संस्थानों के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने बापू के पदचिह्नों पर चलने के साथ-साथ बापू का सपना पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाये रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ-साथ जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।








दुमका, 30 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 062
पण्डित ललन जी महाराज का निधन कला क्षेत्र की अपूरणीय क्षति...
-उपायुक्त, राहुल कुमार सिन्हा
दुमका के सूचना भवन में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में लब्ध प्रतिष्ठित संगीतज्ञ पण्डित ललन जी महाराज के असामायिक निधन पर एक शोकसभा आयोजित की गई। शोक सभा उपायुक्त ने स्व0 पण्डित ललन जी महाराज के निधन को दुमका कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बतलाया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लिए गहरी संवेदना प्रकट की। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका के कला संस्कृति के क्षेत्र में उनके अमिट योगदान को देखते हुये उन्हें जिला प्रषासन द्वारा मरणोपरांत ‘‘कला-सम्मान‘‘ से सम्मानित किया जायेगा। 
उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने स्व0 पण्डित ललन जी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए बतलाया कि संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री स्व0 महाराज का जन्म 10 सितम्बर 1955 को बिहार प्रान्त के बौंसी जिलान्तर्गत गोकुला ग्राम में हुआ था। स्व महाराज संगीत की तीनों विधा गायन, वादन एवं नृत्य में प्रवीण थे। उन्होंने संगीत की आरंभिक षिक्षा बनारस घराने की ली थी। स्व0 महाराज ने संगीत के नये घराने गोकुल घराने की भागलपुर में नींव रखी।
इससे पूर्व उपायुक्त दुमका ने महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि तथा स्व0 पण्डित ललन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित सभी गणमान्यों ने पुष्पांजलि देकर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। सभी सदस्यों ने स्व0 पण्डित ललन जी महाराज तथा महात्मा गाँधी के लिए दो मिनट का मौन रखकर भी अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की।
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, बार कान्सिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मण्डल, राजद के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, पूर्व विधायक कमला कान्त सिन्हा, मो0 मुष्ताक, खोखन दा, मनोज कुमार घोष, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के मो0 शरीफ, सिया राम घिड़ीया, शषांक शेखर मुर्मू, रामवरण चैधरी, अषोक कुमार सिंह, सिंहासन कुमारी, अनुप कुमार वाजपेयी, विजय कुमार तिवारी, सुबीर चटर्जी, राहुल कुमार गुप्ता, अमरेन्द्र सुमन, सुमन सिंह, मनोज केसरी अषोक कुमार सिंह, राकेष कुमार, विकास प्रसाद, उज्जवल कुमार, गौतम कुमार, सुमंगल ओझा, सिकन्दर कुमार, किरण तिवारी, उमाषंकर चैबे, गोविन्द प्रसाद साह, हैदर हुसैन, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डे, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, गौरकांत झा, अंजनी शरण, स्मिता आनंद, महेन्द्र प्रसाद साह, मो0 कजरुल हुसैन, दिलीप तपस्वी, राकेष परासर, डा0 कविता मंडल, जिवानन्द यादव, डा0 सुस्मिता घोष, अपर्णा चक्रवर्ती, अंजु मुर्मू, उषा टुडू, राधेष्याम वर्मा, विजय कुमार सोनी, फादर सोलमन समेत नगर के अन्य अनेक गणमाण्यों ने स्व0 पण्डित ललन जी महाराज के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।





  

Sunday, 29 January 2017

दुमका, 29 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 061
साहित्यकारों संग शहीदों को स्मृत किया सतीष स्मृति मंच ने...
राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखनाप हम सब का परम कर्तव्य होना चाहिये...
- अखिलेष झा डीआईजी दुमका  
अमर शहीद सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार की पत्नी नेहा त्रिपाठी को शॉल एवं सम्मान पत्र से डीआईजी दुमका अखिलेष कुमार झा तथा सतीष चौरा की संरक्षिका चंपा देवी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।  इस अवसर पर डीआईजी दुमका ने कहा कि राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखना हम सब का परम कर्तव्य होना चाहिये। प्रत्येक वर्ष सतीष स्मृति मंच द्वारा दिया जाने वाला सतीष स्मृति सम्मान बोकारो के ललन तिवारी को उनकी कहानी संग्रह आई हेट यू पापा के लिए दिया गया। इस अवसर पर विषेष सम्मान युवा साहित्य अकादमी सम्मान 2016 प्राप्त करने के लिए नीलोत्पल मृणाल को दिया गया साथ ही सिदो कान्हू मुर्मू विष्व विद्यालय मंे आयोजित साहित्य परिचर्चा के विजेता छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर लगभग 11 पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। कुन्दन झा ने पुरस्कार सत्र का संचालन और संयोजन किया। 
साहित्य में ग्रामीण संस्कृति का चित्रण कल और आज विषय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें अच्युत चेतन, अजय नाथ झा, आर के नीरद, नीलोत्पल मृणाल, अनुप्रिया, प्रमोदिनी हांसदा, उमाषंकर राव उरेंदु, डा अमरेन्द्र, डा अचल भारती, अरूण कुमार सिन्हा, डा रामवरण चैधरी ने अपने विचार प्रकट किये। विचार गोष्ठी के संयोजक विद्यापति झा थे।  
इस अवसर पर काव्यांजलि का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 से अधिक कवियों ने अपनी नवीनतम रचनाओं का पाठ किया। 
कार्यक्रम में उस समय सबकी आंखें नम हो गई जब अमर शहीद प्रमोद कुमार की पत्नी नेहा त्रिपाठी के सम्मान में राष्ट्रधुन बजाया गया और सीआरपीएफ के कमांडेन्ट आषीष कुमार झा के द्वारा सम्मान पत्र पढ़ा गया। यह पहला अवसर है जब संताल परगना प्रमंडल के मुख्यालय में किसी अमर शहीद को श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में साहित्यकार बुद्धिजीवि एक साथ एकत्र हुए। कार्यक्रम का विषय प्रवेष और उद्देष्य आषीष कुमार झा के द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर साहित्यकार सतीष चन्द्र झा की कविताओं का सस्वर पाठ नन्दन कष्यप ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ कुबेर झा द्वारा सरस्वती बंदना से किया गया। मंच संचालन अषोक कुमार सिंह ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमोदिनी हांसदा, प्रो मनमोहन मिश्र, डा रामवरण चैधरी, विजय कुमार सिंह, हेमो चन्द्रा एवं अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। स्वर्गीय सतीष चन्द्र झा एवं शहीद प्रमोद कुमार के तस्वीर पर सभी आगन्तुक अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा समर्पित की। 
इस अवसर पर डीआईजी अखीलेष कुमार झा, नेहा त्रिपाठी एवं उनका परिवार, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, प्रो मनमोहन मिश्र, नीलोत्पल मृणाल, ललन तिवारी, अच्युत चेतन, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, कमलाकान्त प्रसाद सिन्हा, नरेष प्रसाद साह, प्रषांत कुमार सिन्हा, धीरज पंडित, गौतम सुमन, अनिरूद्ध प्रसाद विमल, प्रकाष चन्द्र वर्णवाल, रंजन, आर के नीरद, मनोहर लाल पटेल, डा अचल भारती, सषस्त्र सीमा बल के सहायक सेना नायक दीपक कुमार, उप कमांडेन्ट जितेन्द्र जोषी, उप कमांडेन्ट नितीन कुमार गुप्ता, डा ब्रजेष कुमार, अंजनी शरण, धमेन्द्र पाण्डेय, एमानुएल बास्की, राजीव नयन तिवारी, मनोज घोष, मदन कुमार, सपन पत्रलेख, अमरेन्द्र सुमन, अरविन्द कुमार, उमाषंकर चैबे, अनन्तलाल खिरहर, विद्यापति झा, अर्नव, अदिति, अनुराग, स्वप्निल, पवन, नूतन, संध्या, किरण तिवारी, हेना चक्रवर्ती, मिथिलेष कुमार, सविता, शारदा आदि उपस्थित थे।            


   

Saturday, 28 January 2017

दुमका, 28 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 060
सरलता और सहजता के पर्याय हैं गणेष हांसदा...
- अजय नाथ झा उपनिदेषक जनसम्पर्क
प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय के वरीय कर्मी गणेष हांसदा के सेवा निवृत्ति के उपरांत आयोजित विदाई समारोह मंे गणेष हांसदा और उनकी पत्नी का सम्मान करते हुए उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि गणेष हांसदा भले ही आज बहुत बीमार हो गये हों किन्तु एक समय था जब उनकी कार्य क्षमता और कार्य निष्ठा का उदाहरण दिया जाता था। वे सरलता और सहजता के पर्याय हैं। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कर्मियों ने गणेष हांसदा के कार्यों और उनके साथ बिताये अनुभवों को साझा किया। सबने उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। गणेष हांसदा ने इस अवसर पर सबके प्रति अपना आभार प्रकट किया और पूरी कार्य निष्ठा से कार्य करने का संदेष दिया। मौके पर उनकी धर्मपत्नी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।




दुमका, 28 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 059
सड़कों को अपनी संतान मानने वाले पदाधिकारी कभी अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हो सकते। रामविलास साहु ऐसे ही अधिकारी थे। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज सूचना भवन के सभागार में पथ निर्माण प्रमंडल दुमका के निवर्तमान कार्यपालक अभियंता राम विलास साहु के विदाई समारोह में यह बात कही। उन्होंने नये कर्तव्य के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे अपने नये पदस्थापन को अपनी कार्य क्षमता से महत्वपूर्ण बना दे।
रामविलास साहु ने  अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें उपायुक्त सहित जिला प्रषासन एवं पथ प्रमंडल के सभी कर्मियों का परिवार सा सहयोग प्राप्त हुआ जिसे वे कभी भूलेंगे नहीं। उन्होंने अपने पूरे सार्वजनिक जीवन में संघर्ष और कर्तव्य का ब्योरा देते हुए सामाज को तथा मीडिया सहित दुमका के सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। नव पदस्थापित कार्यपालक अभियंता घनष्याम कुमार अग्रवाल ने कहा कि रामविलास साहु ने जो काम किया है और अपनी जो बेहतर छवि बनायी है उसे बनाये रखते हुए और बेहतर कार्य करने की प्रतिबद्धता रखता हूँ।
अधीक्षण अभियंता ए के सिंह ने भी निवर्तमान एवं नव पदस्थापित कार्यपालक अभियंता को शुभकामनायें दिया और विकास कार्यों में अपना तत्पर सहयोग देने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर बार एषोसियेषन दुमका के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने कहा कि रामविलास साहु के व्यक्तित्व एवं सामाजिक सरोकार की चर्चा अच्छे संदर्भों में हमेषा की जाती रहेगी। इस अवसर पर उप निदेषक जनसम्पर्क ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि रामविलास साहु ने अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्य और बहुमुखी व्यक्तित्व से सबको प्रभावित किया है। रमेष श्रीवास्तव ने कार्यपालक अभियंता के साथ कर्तव्य के दौरान दिये गये निदेषों एवं कार्यषैली की चर्चा करते हुए अबतक का सर्वश्रेष्ठ कार्यपालक अभियंता के रूप में याद किये जाने वाले पदाधिकारी बताया।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता अमरेन्द्र कुमार सिंह, निवर्तमान कार्यपालक अभियंता रामविलास साहु, वर्तमान कार्यपालक अभियंता घनष्याम कुमार अग्रवाल, बार एसोषियेसन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सहायक अभियंताओं मंे रमेष कुमार श्रीवास्तव, जीतेन्द्र सिंह, अमित सिंह, प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, राजवीर कस्ट्रक्सन प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स एम एण्ड एस कम्पनी, आरसीपीएल, कृष्णा इन्टरप्राईजेस के संवेदक, कनीय अभियंता पथ निर्माण अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



दुमका, 28 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 058
रेषमी दुनिया का बादषाह बने दुमका...
- जोयेस बेसरा, अध्यक्षा जिला परिसद
इण्डोर स्टेडियम दुमका में एक दिवसीय कार्यषाला सह सेमिनार का उदघाटन जोयस बेसरा अध्यक्ष’’ जिला परिषद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन समय उपविकास आयुक्त दुमका, उपनिदेषक जनसम्पर्क संथाल परगना उपस्थित थे इस कार्यषाला में जिले के विभीन्न प्रखण्डों के तसर उत्पादक एवं देवघर जिला के वन्या कल्सटर ने भाग लिया जिनकी संख्या लगभग 600 के आस पास था। उपस्थित अतिथियों का सुधीर कुमार सिंह सहायक उद्योग निदेषक (रेषम) ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया साथ ही, इस कार्याषाला के उद्देष्य पर विस्तार से प्रकाष डाले सुधीर सिंह अपने संबोधन तसर उत्पादकों से अनुरोध किया कि उत्पादन को और बढ़ाने की आवष्यकता है इसके लिए सतत प्रयास करना होगा तसर खाद्य पौधे का सुरक्षा करना एवं सेवा करना आपकी प्रथम प्राथमिकता है। 
जोयेस बेसरा ने तसर उत्पादकों संबोधित करते हुए कहा कि तसर उत्पादन के साथ साथ धागा बनाने एवं कपड़ा बनाने का काम करें क्योंकि तसर उत्पादन करता है लेकिन सिल्क सीटी के नाम से भागलपुर को जाना जाता है। उन्होंने तसर उतपादकों से कहा कि पुरा महकमा आपके साथ है आपलोग परिश्रम के साथ दुमका जिला को सील्क सीटी में बदलें।
उपविकास आयुक्त ने तसर उत्पदकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में तकनीक इस्तमाल हो रहा है आपके इस कार्याषाला में वैज्ञानिकगण आये हुए हैं आप अपने तसर उत्पादन में वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये तकनीक का अधिक से अधिक तकनीक का इस्तमाल करें जिससे आपका उत्पादन भी बढ़ेगा और आय भी बढ़ेगा।
उपनिदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क, संथाल परगना, दुमका ने संबोधित करते हुए तसर उत्पादकों से कहा कि कच्चा माल आपके यहाॅं पूरे राज्य में सबसे अधिक उत्पादन होता है लेकिन रेषम का वस्त्र अगल बगल के जिलों में होता है कच्चा माल आपक पास प्रयाप्त होने के बाद भी आप रेषम वस्त्र के क्षेत्र में पीछे हैं इसे उत्पादन करने की आवष्यकता है।
इस कार्यषाला में डा गिरी के द्वारा कैषलेस पर विस्तार से चर्चा किया गया मोबाईल के द्वारा कैषलेस, इण्टरनेट बैंकिंग के द्वारा कैषलेस डेबिडकार्ड के द्वारा कैषलेस क्रेडिट कार्ड के द्वारा कैषलेस एंव भीम एप्प के द्वारा कैसे कैषलेस का कैसे इस्तमाल किया जा सकता है चर्चा किया।
इस कार्यषाला के अतिरिक्त इण्डोर स्टेडियम, दुमका में तसर से सम्बंधित जीवंत प्रदर्षनी भी लगायी गयी थी जिसका उदघाटन तसर खाद्य पौधा में जल डालकर उपायुक्त दुमका के द्वारा किया गया। जिसका अवलोकन भी उपायुक्त महोदय द्वारा किया गया इस प्रदर्षनी की विषेषता यह थी की झारखंड के अलावे देष के विभिन्न राज्यों मे किस प्रकार का तसर इको रेष होता है उसे दर्षाया गया था। तसर कीट का जीवन चक्र को प्रदर्षित किया गया। तसर कोकून से कितने प्रकार का धागा बनता है उसको भी दर्षाया गया था। विभिन्न स्कूलों के 2500 से अधिक विद्यार्थियों ने काफी रूचि लेकर प्रदर्षनी का अवलोकन किया एवं तसर के संबंध में अपना ज्ञानवर्धन किया। साथ ही चैम्बर आॅफ काॅर्स एवं जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया एवं सराहा है। 
अधिक तसर उत्पादन करने वाले कृषकों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया सेवेन सोरेन धोबना 23500 कोकून का उत्पादन किया जिससे उन्हें 65800 रुपया का आय हुआ दूसरे स्थान पर अलन सोरेन जिन्होंने 17750 बीज कोकून का उत्पादन किया जिससे उन्हें 48160 रुपया का आय हुआ तीसने स्थान पर प्रधान हॅंासदा जिन्होंने 20850 वाणिज्यिक कोकून का उत्पादन किया जिससे उन्हें 41600 रुपया का आय हुआ इस कार्यक्रम में निदेषक आत्मा डीआईओ दुमका डीपीओ दुमका उपसमाहत्र्ता स्थापना, दुमका डा खान वैज्ञानीक डी डा गिरी वैज्ञानीक डी0 श्री नगीना वैज्ञानीक सी0 अग्र परियोजना पदाधिकारी काठीकुण्ड,षिकारीपाड़ा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
तकनीकी सत्र में मो0 नईमउद्दीन कीटपालन प्रबंधन पर,डा0 खान खाध पौधा प्रबंधन पर डा गिरी रो प्रबंधन पर शम्भू बीजागार प्रबंधन पर मुरलीधर सिंह खाधा पौधा के रोग प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा किया निदेषक आत्मा के द्वारा तसर उत्पादकों को कृषि विभाग के विभीन्न योजनाओं से अवगत कराया तथा उससे लाभ लेने को कहा। मंच का संचालन मो0 नईमुद्दीन अग्र परियोजना पदाधिकारी काठीकुण्ड के द्वारा किया गया। 






Friday, 27 January 2017

दुमका, 27 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 057
काठीकुंड के नारगंज, विछिया, तालपहाड़ी, आमतला, जमनी में जिला प्रषासन पहुंची ग्रामीणों के पास
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आज जिला प्रषासन अपने आला अधिकारियों के साथ काठीकुंड के नारगंज, बिछिया, तालपहाड़ी, आमतला, जमनी पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर उनके हालात, मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने नारगंज में उमड़ी ग्रामीणांे की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके चेहरों पर विकास और खुषहाली की चमक आये - इसके लिए प्रषासन कृत संकल्पित होकर कार्य करेगी। हर गांव में डोभा और चेकडैम बनाये जायेंगे। तथा फसलों के लिए सिंचाई की समस्या दूर होगी।
उपायुक्त ने कहा कि रोजगार के लिए पलायन नहीं करें - पूरे वर्ष भर आपके लिए काम होगा और आप की रूचि और आवष्यकता के अनुरूप कौषल का प्रषिक्षण देकर रोजगार भी मुहैय्या कराया जायेगा। राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि गांव में जो भी निर्माण कार्य होंगे उनमें मषीन का उपयोग नहीं होगा बल्कि आप सब ही कार्य करेंगे और मजदूरी प्राप्त करेंगे।
उपायुक्त ने वहां उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को यह निर्देषित किया कि वे ग्रामीणों को उनके उत्पादों का अधिक से अधिक उत्पादन के लिए वैज्ञानिक रीति से कृषि के बारे में कैम्प लगाकर समझायें। उपायुक्त ने कहा कि बरबट्टी, ज्वार, बाजरा आदि के साथ अन्य फसलों के बारे में भी कृषि पदाधिकारी जानकारी दें। हर गांव में कृषक मित्र हो और वह इन फसलों का ध्यान रखें। पेयजल और विद्युत की समस्या इन गांवों की अगले एक पखवारे में दूर कर ली जाय- उपायुक्त ने मौके पर अभियंताओं को यह निदेष दिया। राहुल कुमार सिन्हा ने इन सभी गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों का जायजा लेते हुए कहा कि जहां भी थोड़ी सी दूरी अधिक है वहां मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र तुरत खोले जायेंगे। साथी ही सेविका सहायिका इन्ही गांवों की बहू हो यह सुनिष्चित किया जायेगा।
राहुल कुमार सिन्हा ने काह कि प्रत्येक ग्रामीण का आधार कार्ड और बैंक खाता तुरत खोला जायेगा। सरकार की हर सुविधा तथा पैसा सीधे खाते में ही स्थानांतरित किया जायेगा। उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि गांव का एक भी वृद्ध और विधवा महिला पेंषन के लाभ से वंचित ना हों - यह सुनिष्चित किया जायेगा। उपायुक्त ने इन गांवों के सभी मुखिया से भी वार्ता कर जायजा लिया। उन्होंने मुखिया से काह कि वे सभी अपने पंचायत के सभी ग्रामीणों से सीधा सम्पर्क रखें और उनकी आवष्यकता और भावना से प्रषासन को अवगत करायें। जीरो ड्रोप आउट स्कूलों में सुनिष्चित हो तथा बच्चे कुपोषण का षिकार ना हो। स्वास्थ्य विभाग यह ध्यान दें कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा और दवायें मिले। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी और कर्मी कुछ समय के लिये नहीं - इन्हीं गांवों में रहकर इनका हाल भी जानेंगे और उसका निवारण भी करेंगे।
इस भ्रमण के दौरान दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त दुमका शषि रंजन, एडीषनल एसपी आॅपरेषन ईमानुअल (नारगंज कैम्प), असिसटेन्ट कमानडेन्ट नरपत सिंह (नारगंज कैम्प), जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति समान्ता, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू, परियोजना निदेषक आत्मा देवेष कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, जिला श्रम पदाधिकारी हेमकृष्ण दास, पेयजल एवं स्वच्छता पदाधिकारी सुबोध कान्त झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी अल्का पना, डीएसपी अषोक कुमार सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी काठीकुण्ड छोटेष्वर दास, थाना प्रभारी काठीकुण्ड सचीन दास, पंचायत के मुखिया, स्वयं सेवक, कृषक मित्र, एवं भारी तदाद में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।





दुमका, 27 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 056
किसी भी राष्ट्र और समाज के विकास का प्रमुख पैमाना वहां की षिक्षा व्यवस्था ही होती है। वर्तमान समय में हमारी षिक्षा प्रणाली में आमूल परिवर्तन हुआ है। इस परिवर्तन को पूरी तरह आत्मसात कर उसे नई पीढ़ी तक पहुंचा कर समाज और राष्ट्र के लिए एक कुषल संस्कारवान मानव संसाधन बनाना हम सबों का परम कर्तव्य है। आईए हम सब मिलकर इस राज्य को श्रेष्ठ मानव संसाधनों से सम्पन्न राज्य बनायें समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने $2 जिला स्कूल के प्रषाल में विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण षिक्षा में सुधार हेतु शैक्षिक प्रबंधन एवं योजना में निरीक्षी षिक्षा अधिकारियों की भूमिका विषय पर आयोजित संताल परगना प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय शैक्षिक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में षिक्षा अधिकारियों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले में 112 स्कूलों में से सिर्फ 4 में ही स्मार्ट क्लास चलाये जा रहे है। इसकी व्यवस्था प्रत्येक विद्यालयों में करना होगा। षिक्षकों को समय समय पर ओरियंटल और रिफ्रेसर प्रषिक्षण की व्यवस्था करनी होगी। विद्यालयों में बेहतर रिजल्ट के लिए सभी विद्यालयों मंे आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में षिक्षा को बढ़ावा दिये जाने के साथ साथ बालिका षिक्षा को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किये जाने की आवष्यकता जतलायी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने षिक्षकों एवं कर्मियों के प्रोत्साहन को ध्यान में रखते हुए सातवें वेतन आयोग की सिफारिषों को मान लिया है। इस वर्ष के बजट में राज्य सरकार ने षिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु व्यापक व्यवस्था की है। मंत्री ने बतलाया कि सरकार सभी षिक्षकों को आधुनिक तकनीक से युक्त करने हेतु टैब उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बतलाया कि पुराने सरकारी षिक्षण व्यवस्था का जो क्रेज था उसमें निष्चित रूप से थोड़ी कमी आई है। चाहे जिस भी कारण से यह गिरावट आई हो उसे हर हाल में दूर कर एक बार फिर से सरकारी षिक्षण व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण षिक्षा का प्रमुख माध्यम बनाना होगा। मंत्री ने जिला षिक्षा विभाग तथा नगर पर्षद दुमका द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे कार्यक्रम ग्रीन दुमका क्लीन दुमका पाॅलिथिन मुक्त दुमका कार्यक्रम को सफल करने हेतु सबों से अपील की।  
इस अवसर पर अपने संबोधन में विषिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने इस बात पर चिन्ता प्रकट की कि सरकारी स्कूलों मंे बेहतर से बेहतर व्यवस्था होने के बावजूद अधिकांष बच्चे निजी विद्यालयों की ओर क्यों प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल समाज के कर्णधार बनते हैं। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में भी पाठ्येत्तर गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने की आवष्यकता जतलायी। उन्होंने बच्चों में संस्कारपूर्ण षिक्षा दिये जाने की आवष्यकता जतलायी। 
अवसर पर उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने बतलाया कि हमें सरकारी सेवा में सिर्फ पैसे कमाने के उद्देष्य से नहीं आना चाहिये। बल्कि देष सेवा प्रमुख उद्देष्य होना चाहिये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा में जनता को अधिक से अधिक सेवा दिये जाने के क्रम में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। परन्तु हमें अपने मूल उद्देष्य पर हमेषा अपना ध्यान केन्द्रित रखना चाहिये ताकि समाज राज्य और देष को एक कुषल, राष्ट्रभक्त, संस्कारवान और सक्षम मानव संसाधन उपलब्ध हो सके। इससे न सिर्फ आपको अपार संतोष की प्राप्ति होगी बल्कि देष और समाज के लिए यही आपकी सच्ची राष्ट्रभक्ति होगी। 
क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अषोक कुमार शर्मा ने सेमिनार के उद्देष्य पर विस्तार से प्रकाष डाला तथा सरकार द्वारा स्कूली षिक्षा को बढ़ावा दिये जाने हेतु किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को सलाह दी कि वे निरीक्षण के बजाय सुपरविजन को ज्यादा से ज्यादा तवज्जो दें। 
$2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी कि इस सत्र से ही जिला स्कूल के इन्टर शाखा में बालिकाओं का विभिन्न संकायों में नामांकन आरम्भ कर दिया जायेगा।  
इससे पूर्व $2 बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों का पारम्परिक लोटा पानी तथा स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। एनसीसी तथा स्काउट के बच्चों ने कैप्टन दिलीप कुमार झा तथा विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में मुख्य अतिथि को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। 
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अषोक कुमार शर्मा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला षिक्षा पदाधिकारी, दुमका धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक, दुमका अरूण कुमार, जिला षिक्षा अधीक्षक देवघर छट्ठु विजय सिंह, जिला षिक्षा अधीक्षक साहेबगंज जयनंदन गोविन्द सिंह, सिंहासन कुमारी, $2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, $2 बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य बाल्मिकी सिंह के साथ-साथ दुमका प्रखंड के प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर सहित पूरे प्रमंडल के प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारीगण उपस्थित थे।









Wednesday, 25 January 2017

दुमका, 26 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 055
दुमका पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2017 में मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण परेड, भारतीयम एवं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं। परेड में कुल 18 टुकड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर एसएसबी, द्वितीय स्थान पर जैप-5 एवं तृतीय स्थान पर दुमका जिला बल के प्लाटून रहे। कुल 17 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में प्रथम स्थान पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग दुमका, द्वितीय स्थान पर ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका, तृतीय स्थान पर पर्यटन विभाग रांची की झांकियाँ रहीं। भारतीयम की प्रस्तुति होली चाईल्ड एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा की गई। परेड एवं झांकियों के प्रदर्षन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों तथा भारतीयम की प्रस्तुति के लिए होली चाईल्ड एवं संत तरेसा विद्यालय को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
दुमका जिलान्तर्गत रानेष्वर प्रखंड के पाटजोर पंचायत के मुखिया मजनू मरांडी को जीरो ड्राॅप आउट के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रहण किया। इस पंचायत में 6 से 14 आयु वर्ग के शत प्रतिषत बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं।  
परेड में एसएसबी, जैप-5, जैप-9, दुमका, पाकुड़, गोड्डा के जिला बल, दुमका जिला गृह रक्षक, $2 नेषनल स्कूल, $2 जिला स्कूल, $2 गल्र्स स्कूल, सिदो कान्हु हाई स्कूल की एन.सी.सी. के प्लाटून, संत तेरेसा स्कूल, अ.ज.जा. कड़हरबील, $2 गल्र्स स्कूल की स्काउट एण्ड गाईड की प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। हजारीबाग बैण्ड एवं अग्नि शमन सेवा ने भी परेड में भाग लिया। 
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, झारखण्ड षिक्षा परियोजना, जिला उद्योग केन्द्र, पर्यटन विभाग, गव्य विकास, झारखण्ड कौषल विकास, कृषि विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, खादी ग्रामोद्योग, जे्रडा तथा महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकियाँ प्रदर्षित की गई।