Tuesday 31 July 2018

दुमका 31 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 423
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बासुकिनाथ धाम में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के चंलत एटीएम का फीता काटकर विधिवत रुप से उद्घाटन किया। यह चंलत एटीएम पूरे मेला अवधि में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर उपस्थित रहेगा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि इस चंलत एटीएम के माध्यम से मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। श्रद्धालुओं कोे पैसा निकालने के लिए भटकना नही पड़ेगा। बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो यही जिला प्रशासन का संकल्प है। निरंतर रुप से इस एटीएम में पैसे की रिफीलिंग की जायेगाी। मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम अलग-गलग प्रांतों से श्रद्धालु पहंुचते हैं। इस दौरान वे कई बार एटीएम की तलाश करते हैं। 
इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक जितेन्द्र कान्त ठाकुर, मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय दुमका शलिग्राम राम, शाखा प्रबंधक बासुकिनाथ अभिषेक कुमार, एटीएम चैनल मैनेजर राजीव कुमार उपस्थित थे। 



दुमका 31 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 422
1 रुपये का सिक्का स्वीकार नही करना कानून जुर्म...
मुकेश कुमार, उपायुक्त दुमका 
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ धाम में  प्रतिदिन  हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि मेला क्षेत्र में अगर किसी दुकानदार के द्वारा 1 रुपये का सिक्का नही लिया जाता है तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध विधिसम्मत करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के सिक्के मान्य है और इसे स्वीकार नहीं करना कानून जुर्म है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी को इस तरह को सूचना मिलती हो तो वे तुरंत संबंधित दुकानदार से पूछताछ करें।

दुमका 31 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 421
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में आज कुल 3134 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया।
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 344, मुख्य प्रसासनिक शिविर 858, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 66, प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 85, स्वास्थ्य शिविर सहारा 53, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 225, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 116, कांवरियां केम्प बोगली 26, कांवरियां केम्प मोतीहारा 25, कांवरियां केम्प सुखजोरा 19, बस स्टेण्ड बासुकिनाथ 70, सिंह द्वार बासुकिनाथ 105, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 101, स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार 358, मेडिकल मोबाईल यूनिट 56 रहा। साथ ही 802 वैक्सिन भी दिये गये।

दुमका 31 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 421
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में आज कुल 3134 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया।
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 344, मुख्य प्रसासनिक शिविर 858, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 66, प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 85, स्वास्थ्य शिविर सहारा 53, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 225, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 116, कांवरियां केम्प बोगली 26, कांवरियां केम्प मोतीहारा 25, कांवरियां केम्प सुखजोरा 19, बस स्टेण्ड बासुकिनाथ 70, सिंह द्वार बासुकिनाथ 105, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 101, स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार 358, मेडिकल मोबाईल यूनिट 56 रहा। साथ ही 802 वैक्सिन भी दिये गये।

दुमका 31 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 420
श्रावणी मेला के चैथे दिन सायं 4 बजे तक दर्शनार्थीयों की कुल संख्या 117072 रही। दर्शनार्थी 90690, जलार्पण कांउटर से 26382 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 1545 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। गोलक से प्राप्त कुल राशि 18895 रुपये, दान पत्र से प्राप्त राशि 537415 रुपये, चांदी का सिक्का 5 ग्राम का 6, 10 ग्राम का 6 बिक्री हुआ, चांदी का समाग्री गोलक से 73 ग्राम प्राप्त हुआ।

दुमका 31 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 419
बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है...
श्रावणी मेले के चैथे दिन मंगलवार को बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मेला क्षेत्र देर रात्रि से केसरिया रंग से सराबोर होता दिख रहा है। शिवगंगा के चारों ओर बड़ी तादाद में श्रद्धालु देर रात से ही दिखने लगे थे। जिला प्रशासन को सोमवार को बाबा धाम में श्रद्धालुओं की संख्या देखकर कर ही मंगलवार के श्रद्धालुओं का सैलाब का अहसास हो चुका था। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार सोमवार को ही अधिकारियों को निदेशित कर चुके थे।
पुरोहित पूजा के उपरांत प्रातः 4 बजे से श्रद्धालु अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण कर रहे थे। श्रद्धालुओं की कतार बहुत लंबी थी लेकिन प्रतिनियुक्त अधिकारी एवम सुरक्षा कर्मी के कारण श्रद्धालु सुगमता पूर्वक लगातार जलार्पण कर रहे थे।
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार सुबह सवेरे से ही सिंह द्वार पर उपस्थित थे एवम समय समय पर रुट लाइन का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल भी उपस्थित थे।
नंदी चैक से लेकर पूरे मंदिर परिसर तक बोल बम का नारा गुंजयमान था। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवम कर्मी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। पूरे मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे तथा बिछड़े श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिला रहे थे।
बड़ी तादाद में श्रद्धालु जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलार्पण कर रहे थे । जलार्पण काउंटर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी प्रतिनियुक्त थे ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का नारा लगाते श्रद्धालु पूरे उत्साह में नजर आ रहे थे।






Monday 30 July 2018

दुमका 30 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 418
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इन्डोर स्टेडियम दुमका में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 हेतु 1 अगस्त से 31 अगस्त तक होने वाले सर्वेक्षण का शुभारंभ सह परिचर्चा पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।  
उन्होंने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर कुल 680 जिलों के 6880 गांवों में स्वतंत्र एजेंसी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य 1 अगस्त से 31 अगस्त 2018 तक किया जाना है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों/राज्यों को आगामी 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में माननीय प्रधामनंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण को जिले में एक अभियान के तौर पर लें। शौचालय निर्माण में तेजी लायाजाय एवं उसका उपयोग खुद भी करें और लोगों को भी प्रेरित करें। आईईसी एक्टीविटिज में तेजी लायें और हर स्तर पर विभिन्न प्रकार के आईईसी एक्टीविटिज अपनाया जाय। स्कूलों, सरकारी भवन, पीडीएस सेन्टर, पंचायत भवन का पेंटिंग कराकर स्वच्छता का संदेश लिखा जाय, नुक्कड़ नाटक का भी उपयोग किया जाय। हाट बाजार में में भी जाकर साफ सफाई करें। 
पिछले कई महीनों से स्वच्छता के क्षेत्र में जिले में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं, जिनका मूल्यांकन होना है। सभी स्कूल, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों, एसएचजी महिलाओं, स्वच्छताग्राहियों, सेविका, एएनएम, हाट बाजार के सदस्य, धार्मिक गुरूओं आदि के सहयोग से यह संभव हो सका है। मुहीम को अंजाम तक ले जाने के लिए स्वच्छता के प्रति लोगों को और जागरूक करने की आवश्यकता है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।  उन्होंने कहा कि दुमका के गांव में सफाई की स्थिति बहुत बेहतर है। थोड़ा प्रयास करने की आवश्यकता है। हम अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं।  
उन्होंने कहा कि स्वच्छता का कार्यक्रम वस्तुतः व्यवहार परिवर्तन का विषय है, इसके क्रियान्वयन में सतत लगे रहने की जरूरत होती है। उन्होंने सभी स्वच्छताग्राहियों व स्टेकहोल्डरों से अपील की कि वे मूल्यांकन कार्य हेतु अभी से तत्पर हो जायें। उत्क्रिस्ट कार्य करने वालो 30 अगस्त को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडांे के अनुसार ग्राम स्तर पर विभिन्न आई.ई.सी. एक्टिविटीज के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलायें। साफ सफाई एक अभियान के तौर पर किया जाय और यह आप सभी के सहयोग से ही सम्भव हो पायेगा। 
इस अवसर पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, जिला समन्वयक वीरभद्र महाराजन, अमित कुमार, संजीव कुमार, के. के. वर्मा, सुधाकांत झा, विकास कुमार, भादो मंडल एवं विभिन्न प्रखंड से आये मुखिया, जल सहिया, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका उपस्थित थे।



दुमका 30 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 417
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के अवसर पर 108 मंदिरों के गांव से राज्य ही नही देश के मानचित्र पर अपनी पहचान रखने वाला मलूटी में मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर का उद्घाटन दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि 108 मंदिर एवं 108 सरोवर का गांव मलूटी दुमका के साथ-साथ राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। मलूटी मंदिर की मूल टेराकोटा को बरकरार रखने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु मलूटी होते हुए तारापीठ पहुंचते हैं या फिर मसानजोर से मलूटी होते हुए तारापीठ को जाते हैं। इस पूरे टूरिस्ट सर्किट को विकसित करने की आवश्यकता है। मलूटी आने वाला श्रद्धालुओं का सत्कार बेहतर ढंग से हो। श्रद्धालुओं को हर जरुरी सुविधा मिल सके। मलूटी में श्रद्धालु अपने पूरे परिवार के साथ यहां के अदभुत मंदिरों को देखने आयें इसके लिए कई तरह के कार्य करने की जरुरत है। मलूटी आने वाले श्रद्धालु को एक अच्छा वातावरण मिले ताकि वे यहां से लोटने के बाद यहां के बारे में लोगों को बतायें तथा अगली बार फिर मलूटी आयें। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला 2018 के उद्घाटन समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने भी मलूटी के विकास की बात कही। निश्चित रुप से आपके सहयोग से मलूटी का सर्वागीण विकास होकर रहेगा तथा श्रद्धालु मलूटी में भी अपना वक्त बितायेंगे।
इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी शिविर का अवलोकन करते हुए वहां के टेराकोटा आर्ट एवं शिल्प कला को काफी सराहा है। उन्होंने कहा कि टेराकोटा आर्ट के क्षेत्र में यहां के लोगों को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।
उन्होंने उपस्थित सूचना सहायता कर्मियों को समझाते हुए कहा कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धलुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखे। उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिये इसका ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। 
मलूटी में सूचना जनसम्पर्क द्वारा बनाये गये प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर में श्रद्धालुओं  को सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी। 
मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर के उद्घाटन के अवसर पर एनईपी निदेशक विनय कुमार शिंकू, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दुमका सैयद राशिद अख्तर, नजारत उप समाहर्ता सुदेश कुमार, शिकारीपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी, स्थानीय मुखिया एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।  




दुमका 30 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 416
श्रद्धालुओं से की बात... अगले वर्ष फिर से आने का दिया न्योता...
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के तीसरे दिन केसरिया रंग से पूरा बासुकिनाथ धाम रंग चुका था। मासव्यापी श्रावणी मेला की पहली सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया। कतारबद्ध होकर श्रद्धालु अर्घा सिस्टम के माध्यम से सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे थे।
इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सर्वप्रथम पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों से बातचीत की एवं कई आवश्यक निदेश दिये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठनाई ना हो वे सुगमता पूर्वक बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण कर सके, वे बाबा पर जलार्पण कर यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाय यही हमारा संकल्प है।
इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बात की एवं उन्हें अगले वर्ष फिर से आने का न्योता दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस वर्ष की व्यवस्था के बारे में पूछा। दिव्यांग श्रद्धालु से उपायुक्त ने बात की। दिव्यांग श्रद्धालु ने उपायुक्त मुकेश कुमार को बाताया कि यहां आने से पूर्व मन में कई प्रकार के विचार आ रहे थे। बाबा पर जलार्पण कर पाउंगा या नही समझ नही आ रहा था लेकिन इस वर्ष की व्यवस्था की प्रशांसा में शब्दों में नही कर सकता। हमने बहुत ही आसानी से बाबा पर जलार्पण किया। जिला प्रशासन का व्यवहार मैं कभी नही भूलुगा। मैं तहे दिल से राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हँू।
इस दौरान पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद, स्थानीय विधयाक बादल पत्रलेख तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।





दुमका 30 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 415
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में अबतक कुल 2439 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया। 
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 278, मुख्य प्रसासनिक शिविर 529, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 41 प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 38, स्वास्थ्य शिविर सहारा 106, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 181, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 65, कांवरियां केम्प बोगली 36, कांवरियां केम्प मोतीहारा 30, कांवरियां केम्प सुखजोरा 28, बस स्टेण्ड बासुकिनाथ 70, सिंह द्वार बासुकिनाथ 105, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 111, स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार 200, मेडिकल मोबाईल यूनिट 76 रहा। साथ ही 720 वैक्सिन भी दिये गये।



दुमका 30 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 414
बासुकिनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब...

मासव्यापी श्रावणी मेला के तीसरे दिन तथा पहली सोमवारी को बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। देर रात्रि से श्रद्धालु कतारबद्ध होते दिखाई दे रहे थे। बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा भी पूरी तरह से श्रद्धालुओं से पटा दिखाई दे रहा था। केसरिया रंग के वस्त्र में श्रद्धालु बोल बम के नारों के साथ अपने छोटे-छोटे कदमों से मंदिर प्रांगण की ओर बढ़ रहे थे। वहीं जिला प्रशासन की पूरी टीम श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण करने के लिये तत्पर दिखाई दे रही थी।
पुरोहित पूजा प्रातः 2 बजकर 57 मिनट पर शुरू हुआ। वहीं पवित्र आस्था के लोटे में गंगाजल लिए श्रद्धालु पूजा अर्चना के उपरांत 3 बजकर 33 मिनट से बाबा फौजदारी नाथ पर अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलार्पण कर रहे थे।
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार पूरे मेला क्षेत्र के विधि व्यवस्था पर देर रात्रि से ही अपने नजर बनाये हुए थे। साथ ही उपायुक्त मुकेश कुमार वाटसअप पर लगातार अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दे रहे थे। प्रशासनिक भवन में प्रतिनियुक्त अधिकारी लागतार वॉकी टॉकी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे ।
देर रात्रि  से सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। वही विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मी जरूरी दवाइयों के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर थे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बिछड़ों को मिलाया जा रहा था। सूचना सहायता कर्मी भी सुबह सवेरे से अपने कर्तव्य पर तत्पर दिखे। सफाई कर्मी पूरे मेला क्षेत्र की साफ सफाई में लगे हुए थे।
उपायुक्त मुकेश कुमार सिंह द्वार से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेला क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों को देख रहे थे। पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद एवं स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख भी सिंह द्वार पर उपस्थित थे।
जिला प्रशासन की जबरदस्त व्यवस्था का ही परिणाम है कि श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे थे एवम उन्हें बहुत देर तक बाबा पर जलार्पण करने के लिए कतार में खड़ा नही होना पड़ रहा था।
जलापर्ण काउंटर के माध्यम से भी श्रद्धालु कर रहे हैं जलार्पण...

दरअसल श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज से 105 किमी की पैदल यात्रा करने के उपरांत श्रद्धालु बाबा धाम पहुँचते हैं। इसके बाद बाबा पर जलार्पण कर श्रद्धालु फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने के लिए निकलते हैं। इतनी लंबी पैदल यात्रा के बाद श्रद्धालु कई बार कतार में खड़े नहीं हो पाते जिसे ध्यान में रखते हुए जलार्पण काउंटर बनाया गया है। श्रद्धालु सीधे जलार्पण काउंटर से बाबा पर जलार्पण कर सकते हैं और उनकी संतुष्टि के लिये एलईडी स्क्रीन भी लगाया गया है ताकि वे लाइव  देख सकें कि वे बाबा पर ही जलार्पण कर रहे हैं।
सावन के पहली सोमवारी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने रविवार को भी देर रात्रि तक पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सभी आवासन केंद्रों का निरीक्षण किया था एवं संबंधित अधिकारी को निदेश दिया था कि साफ सफाई में कोई कमी न रहे इसका ध्यान रखा जाए। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं  को  ध्यान में रखते हुए ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों के विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया था।







दुमका 30 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 413
श्रावणी मेला के तीसरे दिन सायं 4 बजे तक दर्शनार्थीयों की कुल संख्या 75,200 रही। जलार्पण कांउटर से 12,100 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 1132 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। गोलक से प्राप्त कुल राशि 1,34,650 रुपये, दान पत्र से प्राप्त राशि 2268 रुपये, चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 2 बिक्री हुआ, चांदी का समाग्री गोलक से 78 ग्राम प्राप्त हुआ। 


Sunday 29 July 2018

दुमका 29 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 412
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में अबतक कुल 1362 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया।
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 221, मुख्य प्रसासनिक शिविर 313, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 34, प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 34, स्वास्थ्य शिविर सहारा 20, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 86, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 59, कांवरियां केम्प बोगली 29, कांवरियां केम्प मोतीहारा 10, कांवरियां केम्प सुखजोरा 30, बस स्टेण्ड बासुकिनाथ 70, सिंह द्वार बासुकिनाथ 105, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 71 रहा। साथ ही 280 वैक्सिन भी दिये गये।

दुमका 29 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 411
श्रद्धालुओं के साथ हो बेहतर व्यवहार...
सुमन गुप्ता, आईजी

राजकीय श्रावणी मेला बासुकिनाथ 2018 के अवसर पर प्रशासनिक भवन बासुकिनाथ में आईजी सुमन गुप्ता ने पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। राजकीय श्रावणी मेला की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी है । उन्होंने कहा कि इस मेला में आपको एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है । उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु सर्वप्रथम 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा धाम में जलार्पण करते हैं इसके उपरांत वह बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं इस दौरान वे काफी थक जाते हैं । श्रद्धालुओं से बेहतर व्यवहार की जाए ताकि वे इस राज्य से यहाँ की व्यवस्थाओं  से एक अच्छा संदेश लेकर अपने घर प्रस्थान करें । उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरें के माध्यम से आप पूरे मेले क्षेत्र पर नजर रख सकते हैं । सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया गया है । सोमवार तथा मंगलवार को श्रद्धालु अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलार्पण करेंगे लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस पर ध्यान रखा जाए । अन्य दिनों में भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि श्रद्धालु की संख्या में कब बढ़ोतरी  हो जाये इसकी जानकारी नही होती है। सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी इस बात का ध्यान रखें कि जब तक आपके प्रतिस्थानी अपने स्थान पर न पहुँच जाये तब तक अपने स्थान को न छोड़े ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था से उन्हें अवगत कराया।

इसके उपरांत आईजी सुमन गुप्ता ने पूरे मंदिर परिसर एवं रूट लाइन का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। 



दुमका 29 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 410
मासव्यापी श्रावणी मेला के दूसरे दिन पुुरोहित पूजा के उपरांत 3 बजकर 45 मिनट से श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण करना शुरु किया। जिला प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे थे। बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम एवं स्थानिय गौताखोर पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य पर तैनात थे। सुरक्षा कर्मी, डाॅक्टरो की पूरी टीम, सफाई कर्मी, सूचना सहायता कर्मी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। प्रशासनिक भवन से प्रतिनियुक्त अधिकारियों के द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखा जा रहा था। उपायुक्त मुकेश कुमार पूरे मेला क्षेत्र के गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए थे तथा समय-समय आवश्यक दिशा निदेश भी उनके द्वारा दिया जा रहा था। बोल बम एवं हर हर महादेव से पूरा बासुकिनाथ धाम गंुजयमान था।
श्रावणी मेला के दूसरे दिन सायं 5 बजे तक कुल दर्शनार्थीयों की कुल संख्या 61300 रही। जलार्पण कांउटर से 8000 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 1052 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। चांदी का सिक्का 4800 रुपये की बिक्री हुई। 


दुमका 29 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 409
बाबा के भक्त आनेवाले हैं...साफ तो रखना होगा...

मासव्यापी श्रावणी मेला की शुरुवात हो चुकी है। बाबा फौजदारी नाथ का दरबार गेरूआ रंग से रंग चुकी है। सुबह सवेरे से ही पूरा मेला क्षेत्र में आप हर हर महादेव... बोल बम... सुनाई देने लगेगा। बाबा के भक्तों को बाबा तक पहुँचने से कोई रोक नही सकता। सच मे ये बाबा के प्रति भक्तों की आस्था ही है जो उन्हें किसी दर्द का अहसास तक होने नहीं देता।

इस दौरान राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। स्वच्छ्ता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में सफाई कर्मी पूरी तत्परता से अपना कर्तव्य करते दिखाई देते है। जब उनसे पूछा थोड़ी देर पहले तो सफाई हुई थी फिर क्यों ? वे कहते हैं तो क्या हुआ, बाबा के भक्त आने वाले हैं, साफ तो रखना ही होगा।

सही मायने में एक अच्छा सोच एक बड़ा बदलाव लाता है।


Saturday 28 July 2018

दुमका 28 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 408
हँसडीहा स्थित मयूराक्षी कला मंच, आवासन केंद्र, टेंट सिटी का उद्घाटन विधायक बादल पत्रलेख एवं दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने फीता काटकर किया। 
राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथधाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं। इस दौरान हंसडीहा होते हुए डाकबम तथा बोलबम श्रद्धालु बासुकिनाथधाम पहुँचकर बाबा पर जलार्पण करते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष हँसडीह में 100 बेड के टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इस टेंट सिटी में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है साथ ही श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मयूराक्षी कला मंच बनाया गया है। शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य आदि जैसे सभी जरूरी सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। हंसडीहा में डाक बम को पहचान के तौर पर टोकन उपलब्ध कराया जाता है।
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि बाबा के भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो वे सुगमता पूर्वक बाबा पर जलार्पण करे यही जिला प्रशासन का संकल्प है। श्रद्धालु पूरी निष्ठा के साथ जलार्पण करे तथा इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। उन्होंने कहा कि हँसडीहा के रास्ते दूसरे राज्यों से भी लोग बासुकिनाथ धाम पहुँचते हैं। अतिथियों के सत्कार में किसी प्रकार की कोई कमी नही होगी। बाबा फौजदारी के भक्तों के मनोरंजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मयूराक्षी कला मंच भी बनाया गया है जहां स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति से उनका मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे कांवरिया रुट लाइन में व्यापक रौशनी की व्यवस्था की गयी है साथ ही पूरे रुट लाइन में जगह जगह पर सुरक्षा कर्मी भी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित है।









दुमका 28 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 407

बाबा फौजदारी नाथ इतनी शक्ति दे कि झारखंड की गिनती आने वाले वर्षों में पूरी दुनिया में समृद्ध राज्य में हो। फौजदारी बाबा से राज्य के गरीबों के चेहरे पर मुस्कान मांगने आया हँू। माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकिनाथ धाम 2018 के उद्घाटन समारोह में उक्त बाते कही। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माननीय मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर मासव्यापी श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन किया।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने तीन अरब तेईस करोड़ पचपन लाख उनासी हजार रुपये के कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास एवं 15 योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने अनुकम्पा के आधार पर चयनित तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मीयों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बासुकिनाथ धाम के मोबाईल एप्प का विमोचन किया साथ ही सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रकाशित ‘‘दुमका एक नजर‘‘ में पुस्तिका का विमोचन किया। बीपी कंसट्रक्सन गलैक्सिआ माॅल राँची द्वारा माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास जी को मंदिर न्यास समिति के लिए एम्बुलेंस की चाभी भेट की।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि बाबा फौजदारी नाथ इतनी शक्ति दे कि आने वाले समय में माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान संकल्प से सिद्धि को हम पूरा कर सके। 2022 तक न्यू झारखंड का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास और जनशक्ति मिलकर हम न्यू झारखंड का निर्माण कर सकते हैं। झारखंड ऐसा राज्य है, जहां देश का 40 प्रतिशत संसाधन उपलब्ध है। प्रकृति की गोद में बसा झारखंड अपार संभावनाओं से भरा प्रदेश है। प्रकृति ने दोनों हाथ से अपने सौंदर्य को झारखंड में बिखेरा है। संथाल परगना के पर्यटन स्थल मसानजोर, मलूटी, बाबा धाम, बासुकीनाथ धाम को अगर हम देखें तो प्रकृति के सौंदर्य को यह सभी पर्यटन स्थल चरितार्थ करता है। झारखंड का हर कोना हमें अपनी ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। पर्यटन को विकसित कर हम राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे साथ ही विदेशों से भी लोग हमारे पर्यटन स्थल पहुंचेंगे। सरकार विकास कार्य निरंतर कर रही है। विकास में किसी प्रकार की शिथिलता सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। हमें इस राज्य में तेजी से विकास करना है, जिसके लिए सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। सरकार ने तय किया है कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन स्थल पर पर्यटन हाट बनाया जाएगा। इससे आदिवासी महिलाओं को रोजगार मिलेगा और मुझे खुशी है कि जिला प्रशासन दुमका द्वारा हड़िया बेचने वाली महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर इस दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। महिलाओं को जब तक सशक्त नहीं किया जाता तब तक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है । सरकार ने हमारी माताओं बहनों द्वारा बनाए गए जूते को कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को उपलब्ध कराने का कार्य किया है। इससे अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का संकल्प हर किसानों की आय को दोगुनी करने की है। हर गांव में ग्राम उद्योग का जाल बिछाकर ही हम माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए यहां के युवाओं का माताओं बहनों का पलायन होता है और हमारी माताओं बहनों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा इसे ध्यान में रखते हुए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। बाबा बासुकीनाथ यहां के युवाओं, माताओं बहनों को इतनी शक्ति दे कि उन्हें  रोजगार के लिए कहीं नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि संथाल परगना का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सिल्क का धागा ,कोकून की मांग है। दुमका जिला तसर कोकून के उत्पादन में अग्रणी जिलों में शामिल है। यहाँ की महिलाओं को सिल्क धागा निर्माण से जोड़ा भी गया है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। ठीक उसी तरह बांस से निर्मित सामग्रियों की मांग भी बाजारों में है। विदेश में भी लोग बांस से निर्मित सामग्रियों को पसंद करते हैं। महिलाओं को ट्रेंनिग देकर हम उन्हें शसक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास ही सभी समस्याओं का निदान है। तेजी से विकास करने के लिए सकारात्मक सोच की जरूरत पड़ती है। सकारात्मक सोच से हम राज्य को एक नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कर्म ऐसा करें कि जब दुनिया से जाएं तो आप हंसते जाएं पर यहां के लोग आपकी कमी को पूरी जिंदगी तक महसूस करते रहे। इस देश को आजादी दिलाने के लिए बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो ने अपना बलिदान दिया। सरकार उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रावणी मेला 2018 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की है लेकिन इसके बावजूद अगर किसी प्रकार की परेशानी आपको महसूस होती हो तो सीधे सोशल मीडिया के माध्यम से मुझसे जुड़ें आपकी हर समस्याओं को त्वरित गति से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकें यहां से जाने के बाद एक अच्छा संदेश लेकर जाएं इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने स्मृति चिन्ह माननीय मुख्यमंत्री को भेंट की ।

इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का अवलोकन किया एवं मंदिर पहंुचकर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर सरकार के मंत्री अमर बाउरी, डॉ लुइस मरांडी,राज पालिवार, सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद ,विधायक बादल पत्रलेख, जीतू चरण राम, जानकी यादव, सरकार के सचिव मनीष रंजन , उपायुक्त मुकेश कुमार जिला प्रशासन के अधिकारी एवम बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थेे।











Friday 27 July 2018

दुमका 27 जुलाई 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 405

मेला की तैयारियां अब अपनी अंतिम चरण पर है... 
मेला की तैयारियां अब अपनी अंतिम चरण पर है। जिला प्रशासन मेला क्षेत्र में पूरी तत्परता के साथ अपने निर्धारित दायित्व को पूरा करता दिख रहा है। मेला में आये सभी श्रद्धालु एक अच्छी छवि लेकर घर वापस जाय यही जिला प्रशासन का प्रयास है। मेले में आये श्रद्धालुओं के लिए दर्शन से लेकर आवासन तक की पूरी व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है।
इस वर्ष मेला में बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के चांदी से निर्मित दरवाजे आकर्षण के केेन्द्र होंगे। इस चांदी के दरवाजे में 52 किलो 860 ग्राम चांदी का प्रयोग किया गया है। मेला के कुछ अन्य आकर्षण केन्द्र भी हैं। बाबा पर चढ़ाये गये बेलपत्र एवं पुष्प से निर्मित बासुकी अगरबत्ती का स्टाॅल लगाया गया है। मेले में बाली जोर गांव की स्थानीय महिला समूह द्वारा निर्मित चप्पल बाली फुटवेयर का भी स्टाॅल लगाया गया है। मेले में ‘‘माई स्टाम्पं‘‘ ड्राइव चलाया जा रहा है जो कि खुद के फोटो का स्टाम्प मात्र 300 रुपये की कितना राशि देकर प्राप्त कर सकते है। इस वर्ष मेले में ‘‘सेल्फी प्वाईंट‘‘ भी बनाया गया है जिसमें मेले में आये श्रद्धालु अपना सेल्फी बासुकिनाथ के बाबा मंदिर एवं बाबा के डमरु एवं त्रिषूल के साथ सेल्फी लेकर अपना सेल्फी फोटो पा सकते हैं। मेले में भव्य मयूराक्षी कला मंच का भी निर्माण किया गया है जहां पर सूचना जनसम्पर्क विभाग एवं जेटीडीसी के द्वारा चयनित कलाकार के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मयूराक्षी कला मंच के माध्यम से श्रद्धालु शिव के भजन का आनंद लेगें और अपनी थकान को दूर कर सकेंगें।

Thursday 26 July 2018

संकल्प का कोई विकल्प नहीं...
मुकेश कुमार, उपायुक्त दुमका
श्रावणी मेला 2018 को लेकर वासुकिनाथ धाम में श्रावणी मेला हेतु प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के साथ दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार नेे ब्रीफिंग किया।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मेला को और भी वृहद करने का कार्य किया है। मेला को सफल बनाने के लिए ही हम सब आज यहां एकत्रित हुए है।ं श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और इन श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन कराना ही हमारी सफलता है। श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकें, उन्हें हर जरूरी सुविधा मिले, यही हमारा और राज्य सरकार संकल्प और इसका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला को सफल बनाने के लिए कई नए प्रयोग भी किए गए हैं लेकिन हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना होगा। टीम भावना से कार्य करने की जरूरत है। श्रद्धालु यहां आने के उपरांत कैसा संदेश लेकर अपने घर को जाते हैं, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारी व्यवस्था, हमारा बर्ताव ही राज्य की बेहतर छवि लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेगा। हम सभी को पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करने की जरूरत है। पूरे मेला की प्रतिष्ठा हम सभी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से सहजता के साथ बर्ताव करें। उन्होंने कहा कि जब तक आपके कर्तव्य स्थल पर आपके सहयोगी ना पहुंचे, अपने स्थान को ना छोड़ें। विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। अन्य दिनों में भी सतर्क रहें क्योंकि यह संख्या कब बढ़ जाए इसकी जानकारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पहली बार माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन बासुकीनाथ धाम में हो रहा है इसे ध्यान में रखकर कार्य करने की जरूरत है। कोई भी अधिकारी 30 दिनों तक अनुपस्थित नहीं रहेंगे सोशल मीडिया से अपना कनेक्शन रखें। वाटसएप पर जुड़े। सभी गतिविधियों से अवगत रहें, कई बार छोटी-छोटी समस्या बड़ी समस्या का रुप ले लेती है और स्थिति पूरी तरह विपरीत हो जाती है। उन्होंने कहा कि हर छोटी समस्याओं को तुरंत निष्पादित करें ताकि ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ही ना हो । उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर रहे अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर अनुपस्थित पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र में एक्टिव होकर कार्य करने की जरूरत है। सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर श्रद्धालु अर्घा सिस्टम से जलार्पण करेंगे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्बाध बिजली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या आपको दिखाई देती हो तो संबंधित विभाग को सूचित करें। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें । 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने भी सभी पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया एवं कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिये। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने भी संबोधित किया।