दुमका 29 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 410
मासव्यापी श्रावणी मेला के दूसरे दिन पुुरोहित पूजा के उपरांत 3 बजकर 45 मिनट से श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण करना शुरु किया। जिला प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे थे। बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम एवं स्थानिय गौताखोर पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य पर तैनात थे। सुरक्षा कर्मी, डाॅक्टरो की पूरी टीम, सफाई कर्मी, सूचना सहायता कर्मी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। प्रशासनिक भवन से प्रतिनियुक्त अधिकारियों के द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखा जा रहा था। उपायुक्त मुकेश कुमार पूरे मेला क्षेत्र के गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए थे तथा समय-समय आवश्यक दिशा निदेश भी उनके द्वारा दिया जा रहा था। बोल बम एवं हर हर महादेव से पूरा बासुकिनाथ धाम गंुजयमान था।
श्रावणी मेला के दूसरे दिन सायं 5 बजे तक कुल दर्शनार्थीयों की कुल संख्या 61300 रही। जलार्पण कांउटर से 8000 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 1052 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। चांदी का सिक्का 4800 रुपये की बिक्री हुई।
No comments:
Post a Comment