दुमका 27 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 405
मेला की तैयारियां अब अपनी अंतिम चरण पर है...
मेला की तैयारियां अब अपनी अंतिम चरण पर है। जिला प्रशासन मेला क्षेत्र में पूरी तत्परता के साथ अपने निर्धारित दायित्व को पूरा करता दिख रहा है। मेला में आये सभी श्रद्धालु एक अच्छी छवि लेकर घर वापस जाय यही जिला प्रशासन का प्रयास है। मेले में आये श्रद्धालुओं के लिए दर्शन से लेकर आवासन तक की पूरी व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है।
इस वर्ष मेला में बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के चांदी से निर्मित दरवाजे आकर्षण के केेन्द्र होंगे। इस चांदी के दरवाजे में 52 किलो 860 ग्राम चांदी का प्रयोग किया गया है। मेला के कुछ अन्य आकर्षण केन्द्र भी हैं। बाबा पर चढ़ाये गये बेलपत्र एवं पुष्प से निर्मित बासुकी अगरबत्ती का स्टाॅल लगाया गया है। मेले में बाली जोर गांव की स्थानीय महिला समूह द्वारा निर्मित चप्पल बाली फुटवेयर का भी स्टाॅल लगाया गया है। मेले में ‘‘माई स्टाम्पं‘‘ ड्राइव चलाया जा रहा है जो कि खुद के फोटो का स्टाम्प मात्र 300 रुपये की कितना राशि देकर प्राप्त कर सकते है। इस वर्ष मेले में ‘‘सेल्फी प्वाईंट‘‘ भी बनाया गया है जिसमें मेले में आये श्रद्धालु अपना सेल्फी बासुकिनाथ के बाबा मंदिर एवं बाबा के डमरु एवं त्रिषूल के साथ सेल्फी लेकर अपना सेल्फी फोटो पा सकते हैं। मेले में भव्य मयूराक्षी कला मंच का भी निर्माण किया गया है जहां पर सूचना जनसम्पर्क विभाग एवं जेटीडीसी के द्वारा चयनित कलाकार के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मयूराक्षी कला मंच के माध्यम से श्रद्धालु शिव के भजन का आनंद लेगें और अपनी थकान को दूर कर सकेंगें।
No comments:
Post a Comment