दुमका 09 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 364
डॉ० लुईस मरांडी, माननीय मंत्री कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण सहित) महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड, रांची के द्वारा दुमका के इंडोर स्टेडियम में Targeting the Hardcore Poor (THP) योजना अंतर्गत अति निर्धन महिला प्रधान परिवारों के आय संवर्धन तथा आजीविका विकास हेतु लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम कल्याण विभाग तथा कार्यकारी ऐजेंसी बंधन कोणनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने लाभुकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘बंधन’ के साथ कल्याण विभाग ने इकरारनामा किया है। ‘बंधन’ ने इतने दिनों में जो कार्य किया है वो आज इस कार्यक्रम में दिख रहा है। समाज की ऐसी महिलायें जो अति निर्धन है, सर्वे करके उनकी सूची बनायी गयी है। टीएचपी योजना से जोड़कर ऐसी महिलाओं व लाभुकों के आय संवर्धन तथा आजीविका हेतु लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य के दो हजार परिवारों का चयन किया गया है, जिसमें से दुमका जिला के ही एक हजार निर्धन परिवार के रूप में चिन्हित किये गये हैं। टीएचपी योजना के माध्यम से आज गरीब महिलायें अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के विषय मंे चिंतन कर रही हैं। उन्होने कहा कि टीएचपी योजना के माध्यम से ऐसी महिलाओं में आत्म विष्वास जग रहा है। उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि आप सभी महिलायें अपने बच्चों को अच्छी षिक्षा प्रदान करें। सभी अपने अपने बच्चों को अच्छी षिक्षा अवष्य प्रदान करंे। आपके गांव में ही अच्छे सरकारी विद्यालय मौजूद है। इसके लिए कल्याण विभाग का आवासीय विद्यालय भी है। अच्छी षिक्षा देने के लिए कल्याण विभाग आपकी मदद करेगी। बच्चों की उच्च षिक्षा के लिए कल्याण विभाग राषि भी उपलब्ध कराती है, ताकि वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से चला सके। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनओं का लाभ आपको अवष्य लेना चाहिये।
मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के लिए भी कल्याण विभाग की योजनायें हैं। किसी भी छोटी बिमारी या दुर्घटना में कल्याण विभाग आपकी मदद के लिए चिकित्सा अनुदान योजना अन्तर्गत 3000रु0 की नकद राषि मुहैय्या कराती है। 3000 रु0 से अधिक तथा 10000रु0 तक की राषि के लिए आप जिला अधिकारी अर्थात उपायुक्त महोदय के पास आवेदन दे सकते है। आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग ससम्मान खड़े हो सके, बराबर का हक प्राप्त कर सकें इसके लिए सरकार दृढ संकल्पित है। आपकी जागरूकता, आपके सहयोग से ही यह सम्भव है।
टीएचपी योजना अन्तर्गत कुल 40 लाभुकों को सिंगार स्टोर, किराना स्टोर, रेडिमेड वस्त्र, सिलाई मषीन, बांस कारीगरी, नाष्ता दुकान, साल पत्ता, शू स्टोर, मषाला, बर्तन इत्यादि वितरित किया गया।
इस अवसर पर आईटीडीए निदेषक षिषिर कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी अषोक कुमार, बंधन से अनील कुमार झा, जितेन्द्र कुमार, अमित कुमार, सहदेव कुमार, रामप्रसाद महतो, कौषिक राय, अब्दुल राषिद एवं अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment