Friday 20 July 2018

दुमका 20 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 392 
जिला प्रशासन द्वारा इंडोर स्टेडियम दुमका में जिला कराटे संघ को कराटे खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराटे मैट प्रदान किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी शक्ति का प्रयोग दूसरे को प्रताड़ित करने के हेतु इस्तेमाल ना करें। खेलकूद के क्रम में सीखे गए दांव-पेंच को व्यवहारिक जीवन में ना के बराबर इस्तेमाल करें । उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में कराटे या ताइक्वांडो जैसे आधुनिक खेल का प्रचलन ना के बराबर था ।अधिकांश खेल जमीन और मिट्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को देसी खेल में भी रूचि बढ़ाए, ताकि बच्चे अपने देश और मिट्टी की संस्कृतियों से जुड़े रहें। 
अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने भी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर रहता है ।कराटे  खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा का भी माध्यम है। जिसके द्वारा बिना किसी अस्त्र-शस्त्र के भी हम अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं ।
अवसर पर कहानी ,कथा ,स्नेहा ,ग्लोरिया, सौरव ,आदित्य ,प्रथम प्रकाश, प्रियंका ,भारती, रुचिका ,शैली ,सृष्टि तथा नूतन ने प्रदर्शनी कराटे का प्रदर्शन किया ।इससे पूर्व रुचिका ,जया ,भारती ,सृष्टि कुमारी ,प्रियंका कुमारी, श्रेया श्री, शैली तथा प्रभा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
स्वागत संबोधन जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे ने प्रस्तुत किया ।मंच का संचालन मदन कुमार ने किया।
अवसर पर जिला नजारत पदाधिकारी सुदेश कुमार,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर,जय कुमार मोदी, नवल किशोर सिंह,जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष राहुल दास,जिला कराटे संघ के जयराम शर्मा,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा,जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद आदि ने कराटे खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।




No comments:

Post a Comment