Wednesday, 4 July 2018

दुमका 04 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 358 
सूचना भवन सभागार में खसरा-रुबैला से संबंधित कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि खसरा-रुबैला (डण्त्) अभियान एक विषेष अभियान है जिसका उद्देष्य सीमित समय में पूरे राज्य में एक खास आयु वर्ग के सभी बच्चों को खसरा-रुबैला टीके द्वारा प्रतिरक्षित करना है। अभियान के दौरान खसरा-रुबैला की खुराक राज्य में मौजूद सभी बच्चों को दी जायगी जो 9 महीने से 15 वर्ष की उम्र के बीच के है, चाहे पहले उनको टीका लगाया गया हो या ना लगाया गया हो। खसरा के कारण मृत्यु और सीआरएस (जन्मजात रुबैला सिंड्रोम) की संभावनाएँ मुख्य रुप से घट जाए तथा समुदाय में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों का कम से कम 95 प्रतिषत टीकाकरण पूरा हो जाय यही इसका उद्देष्य है।
कार्यषाला को संबोधित करते हुए जिला के डीसीएच डाॅ रमेष कुमार ने कहा कि खसरा और रुबैला से होने वाले बिमारियों को यह टीकाकरण रोकेगा। इस अभियान की शुरुआत सबसे पहले स्कूल स्तर पर किया जायेगा, फिर आगनबाड़ी केन्द्र पर भी इस अभियान को चलाया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा सकेगा।
इस कार्यषाला में डीपीएम राकेष, युनिसेफ के कोडिनेटर आरिफ आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment