Wednesday, 4 July 2018

दुमका 04 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 355 
उपायुक्त के निर्देश पर किया गया त्वरित कारवाई 10 महीने से बकाया पेंशन मिला
उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था इस दरबार में खिरिया हाड़िन, पति स्व0 कमला हाड़ी, ग्राम तेलियाचक, पोस्ट$थाना काठीकुण्ड, दुमका के द्वारा यह शिकायत की गई थी के 10 महीने से बैंक के द्वारा इन्हें पेंशन नहीं दिया गया है। उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कोषागार पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निदेश दिया। 
कोषागार पदाधिकारी के द्वारा जांच में यह पाया गया कि भारतीय स्टेट बैंक, काठीकुण्ड की लापरवाही के कारण शिकायतकर्ता का पेंशन लंबित है। तत्पश्चात कोषागार पदाधिकारी के द्वारा पेंशनर के सारे कागजात बैंक से वापस कोषागार में मंगाया गया तथा सितंबर 17 से जून 18 तक का बकाया पेंशन का भुगतान पेंशनर को कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment