Tuesday 24 July 2018

दुमका 24 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 396 
समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश की अध्यक्षता में ईज आॅफ डूईंग बिजनेस,  (बिजनेस रिफोर्म एक्सेन प्लान 2018) से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला स्तर पर संचालित विभागीय सेवाओं को आॅनलाइन करने पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश ने कहा कि आज पूरा देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है। डिजिटल संचार क्रांति पूरे देश में आयी है। इस दिशा में सिंगल विंडो सिस्टम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम से लोगों को फायदा मिल रहा है। सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से लोगों के काम कुछ ही समय में हो जा रहे हैं, साथ ही इससे सरकारी कार्यों में भी गति आयी है। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से हम लोगों को भी सशक्त कर सकते हैं। सभी सेवायें आॅनलाइन मोड में आ जाने से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इससे नये उधमीयों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस दौरान दुमका जिले को राज्य में (ईज आॅफ डुईंग बिजनेस) में कैसे अव्वल स्थान पर लाया जाय इस पर विस्तृत रुप से चर्चा की गयी।
सिंगल विंडो की रांची से आयी टीम ने पीपीटी के माध्यम से पूरे एक्सन प्लान को बताया।
ज्ञात हो कि ईज आॅफ डुईंग बिजनेस 2017 के सर्वेक्षण में झारखंड चैथे स्थान पर है।
कार्यशाला में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment