Monday 30 July 2018

दुमका 30 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 414
बासुकिनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब...

मासव्यापी श्रावणी मेला के तीसरे दिन तथा पहली सोमवारी को बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। देर रात्रि से श्रद्धालु कतारबद्ध होते दिखाई दे रहे थे। बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा भी पूरी तरह से श्रद्धालुओं से पटा दिखाई दे रहा था। केसरिया रंग के वस्त्र में श्रद्धालु बोल बम के नारों के साथ अपने छोटे-छोटे कदमों से मंदिर प्रांगण की ओर बढ़ रहे थे। वहीं जिला प्रशासन की पूरी टीम श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण करने के लिये तत्पर दिखाई दे रही थी।
पुरोहित पूजा प्रातः 2 बजकर 57 मिनट पर शुरू हुआ। वहीं पवित्र आस्था के लोटे में गंगाजल लिए श्रद्धालु पूजा अर्चना के उपरांत 3 बजकर 33 मिनट से बाबा फौजदारी नाथ पर अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलार्पण कर रहे थे।
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार पूरे मेला क्षेत्र के विधि व्यवस्था पर देर रात्रि से ही अपने नजर बनाये हुए थे। साथ ही उपायुक्त मुकेश कुमार वाटसअप पर लगातार अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दे रहे थे। प्रशासनिक भवन में प्रतिनियुक्त अधिकारी लागतार वॉकी टॉकी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे ।
देर रात्रि  से सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। वही विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मी जरूरी दवाइयों के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर थे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बिछड़ों को मिलाया जा रहा था। सूचना सहायता कर्मी भी सुबह सवेरे से अपने कर्तव्य पर तत्पर दिखे। सफाई कर्मी पूरे मेला क्षेत्र की साफ सफाई में लगे हुए थे।
उपायुक्त मुकेश कुमार सिंह द्वार से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेला क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों को देख रहे थे। पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद एवं स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख भी सिंह द्वार पर उपस्थित थे।
जिला प्रशासन की जबरदस्त व्यवस्था का ही परिणाम है कि श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण कर रहे थे एवम उन्हें बहुत देर तक बाबा पर जलार्पण करने के लिए कतार में खड़ा नही होना पड़ रहा था।
जलापर्ण काउंटर के माध्यम से भी श्रद्धालु कर रहे हैं जलार्पण...

दरअसल श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज से 105 किमी की पैदल यात्रा करने के उपरांत श्रद्धालु बाबा धाम पहुँचते हैं। इसके बाद बाबा पर जलार्पण कर श्रद्धालु फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने के लिए निकलते हैं। इतनी लंबी पैदल यात्रा के बाद श्रद्धालु कई बार कतार में खड़े नहीं हो पाते जिसे ध्यान में रखते हुए जलार्पण काउंटर बनाया गया है। श्रद्धालु सीधे जलार्पण काउंटर से बाबा पर जलार्पण कर सकते हैं और उनकी संतुष्टि के लिये एलईडी स्क्रीन भी लगाया गया है ताकि वे लाइव  देख सकें कि वे बाबा पर ही जलार्पण कर रहे हैं।
सावन के पहली सोमवारी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने रविवार को भी देर रात्रि तक पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सभी आवासन केंद्रों का निरीक्षण किया था एवं संबंधित अधिकारी को निदेश दिया था कि साफ सफाई में कोई कमी न रहे इसका ध्यान रखा जाए। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं  को  ध्यान में रखते हुए ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों के विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया था।







No comments:

Post a Comment