दुमका 14 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 376
सरैयाहाट प्रखंड के रक्सा पंचायत में ग्राम स्वराज अभियान एवं आदिवासी जन उत्थान अभियान अंतर्गत उज्जवला दिवस मनाया गया। रक्षा उत्पादन मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव बीरतुस कुजुर ने पंचायत भवन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। ग्राम स्वराज अभियान भाग -प्प् के तहत दुमका जिले के कुल 205 गांवों का चयन किया गया है। इन सभी गांवों के लोगों को केन्द्र सरकार की सात महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य प्रधानमंत्री सृजन बिजली हर घर योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिषन इन्द्र धुनष से शत प्रतिषत अच्छादित करना है।
इस दौरान भारत सरकार के अवर सचिव बीरतुस कुजुर ने ग्रामीणों को उज्जवला योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि सारी योजनाओं आपके लिये है। आप इन सभी योजनाओं का लाभ अवष्य लें। जागरुक होकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। उन्होंने लोगों से उनकी समस्या को जाना एवं संबंधित अधिकारी को त्वरित निष्पादन करने का निदेष दिया।
इस दौरान उज्जवला योजना एवं अन्य योजनओं के लाभुकों से आवेदन पत्र भी भरवाये गये। साथ ही कई लाभुकों के बीच उन्होंने उज्जवला के तहत गैस कनेक्षन का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए गैस का इस्तेमाल करें।
ज्ञात हो कि ग्राम स्वराज अभियान भाग -प्प् के मेनेटरिंग के लिए प्रत्येक जिले में एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। इस क्रम में रक्षा उत्पादन मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव बीरतुस कुजुर 13 जुलाई से 15 जुलाई तक दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर योजना की समीक्षा करेंगे।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment