दुमका 11 जुलाई 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 367
विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई 2018 से 24 जुलाई 2018 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का षुभारम्भ सिविल सर्जन, दुमका के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त अवसर पर दुमका सदर के सहियों द्वारा जनसंख्या स्थिरता पर जागरूकता रैली के माध्यम से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 2018 का मूल संदेष ‘‘एक सार्थक कल की षुरूआत , परिवार नियोजन के साथ’’ योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से दुमका जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन की विधियांे का प्रर्दषन तथा परिवार नियोजन की विधियांे पर परामर्ष उपलब्ध कराया जायेगा। परिवार नियोजन के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। परिवार नियोजन सेवाएॅ जैसे अंतरा, छाया, गर्भ निरोध गोली, कंडोम, प्न्ब्क्ए महिला बन्धयाकरण, पुरूष नसबंदी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रदान की जायेगी।
उक्त अवसर पर डाॅ0 सुरेष कुमार, सिविल सर्जन दुमका, डाॅ0 रमेष कुमार, जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी, दुमका, मो0 आरिफ अली, यूनिसेफ, राकेष आनन्द, डी0पी0एम0 आदि उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment